Ben Stokes: सीरीज हार के डर से बचने के लिए इंग्लैंड बैजबॉल के साथ अब चलेगी सबसे घातक चाल, कप्तान बेन स्टोक्स ने दिए संकेत

IND vs ENG 4tH Test: सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम होने वाला है. भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England 4tH test: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम चलेगी नई चाल

Ben Stokes: भारत इस समय सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड से आगे है ,अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम विचलित हो गई है. बैजबॉल पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. अब इंग्लैंड की टीम पर सीरीज हार का डर मंडराने लगा है. सीरीज हार के डर से अब इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में नई रणनीति के साथ उतरेगी. दरअसल, बेन स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट मैच में वो गेंदबाजी कर सकते हैं. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों में स्टोक्स ने गेंदबाजी नहीं की है. दरअसल, स्टोक्स  पिछले साल अपने घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं और एक गेंदबाज के रूप में उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड को अब महसूस होने लगी है.

वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद जब स्टोक्स से उनके गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो इंग्लिश कप्तान ने अपनी राय दी और कहा, "मैं हां नहीं कह रहा हूं, मैं ना नहीं कह रहा हूं..मैं ज्यादातर चीजों के बारे में हमेशा बहुत आशावादी रहता हूं.. यह मेडिकल टीम के साथ एक अधिक विस्तृत बातचीत होगी कि मैंने कितना कार्यभार संभाला है ताकि मुझे कोई बड़ा जोखिम न लेना पड़ सके".

स्टोक्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " मैं यहां अभ्यास के दौरान 100 प्रतिशत गेंदबाजी करने में कामयाब रहा हूं, जिससे मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ है. मुझे लगा कि मैं मैच के दौरान गेंदबाजी कर सकता था लेकिन बिना सलाह के साथ ऐसा करना मेरी बेवकूफी होत."

यह भी पढ़ें: 

"जायसवाल ने तुमसे नहीं...", बेन डकेट के बयान पर भड़के नासिर हुसैन, ऐसा कहकर इंग्लैंड खिलाड़ी को लगाई फटकार

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे! पारी की घोषणा के बाद सरफराज खान ने जो किया उसने फैंस को बनाया दीवाना, Video

Advertisement

इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने ऐसा कहकर यकीनन यह संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट में वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. यदि स्टोक्स खुद को एक गेंदबाज के रूप में  चौथे टेस्ट में उपलब्ध कराते हैं तो इंग्लैंड के पास अपनी इलेवन को पूरी तरह से बदलने का विकल्प होगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था तो वहीं दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच भारत ने जीतने में कामयाबी पाई है. दूसरा टेस्ट मैच भारत 106 रनों से तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीतने में सफल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Tejas Plane Crash में शहीद हुए Pilot Namansh Syal पर कौन थे? | LIVE VIDEO | BREAKING NEWS | TOP NEWS