Ben Stokes: भारत इस समय सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड से आगे है ,अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम विचलित हो गई है. बैजबॉल पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. अब इंग्लैंड की टीम पर सीरीज हार का डर मंडराने लगा है. सीरीज हार के डर से अब इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में नई रणनीति के साथ उतरेगी. दरअसल, बेन स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट मैच में वो गेंदबाजी कर सकते हैं. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों में स्टोक्स ने गेंदबाजी नहीं की है. दरअसल, स्टोक्स पिछले साल अपने घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं और एक गेंदबाज के रूप में उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड को अब महसूस होने लगी है.
वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद जब स्टोक्स से उनके गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया तो इंग्लिश कप्तान ने अपनी राय दी और कहा, "मैं हां नहीं कह रहा हूं, मैं ना नहीं कह रहा हूं..मैं ज्यादातर चीजों के बारे में हमेशा बहुत आशावादी रहता हूं.. यह मेडिकल टीम के साथ एक अधिक विस्तृत बातचीत होगी कि मैंने कितना कार्यभार संभाला है ताकि मुझे कोई बड़ा जोखिम न लेना पड़ सके".
स्टोक्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " मैं यहां अभ्यास के दौरान 100 प्रतिशत गेंदबाजी करने में कामयाब रहा हूं, जिससे मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ है. मुझे लगा कि मैं मैच के दौरान गेंदबाजी कर सकता था लेकिन बिना सलाह के साथ ऐसा करना मेरी बेवकूफी होत."
यह भी पढ़ें:
इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने ऐसा कहकर यकीनन यह संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट में वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. यदि स्टोक्स खुद को एक गेंदबाज के रूप में चौथे टेस्ट में उपलब्ध कराते हैं तो इंग्लैंड के पास अपनी इलेवन को पूरी तरह से बदलने का विकल्प होगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था तो वहीं दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच भारत ने जीतने में कामयाबी पाई है. दूसरा टेस्ट मैच भारत 106 रनों से तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीतने में सफल रहा है.