ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत से बांग्लादेश को होगा सीधा फायदा, नीदरलैंड्स होगी बाहर, जानिए पूरा गणति

पाकिस्तान के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन अधिकार है. पाकिस्तान मेजबान होने के नाते क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि सात और अन्य टीमों के स्थान पर भी लगभग पक्के हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत का फायदा होगा बांग्लादेश को

ICC Champions Trophy 2025: भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रोहित शर्मा एंड कंपनी और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के लिए नॉकआउट में पहुंचने वाली चारों टीमें तय हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है जबकि टीम इंडिया के बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और सबसे आखिरी में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. मौजूदा विश्व कप से ही पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें तय होनी थी. इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर लीग चरण का अंत किया और वो क्वालीफाई करने में सफल रही.

पाकिस्तान को छोड़कर सात अन्य टीमें चैंपियंस ट्राफी में खेलती हुई नजर आएंगी. पाकिस्तान मेजबान होने के नाते क्वालीफाई कर चुका है. भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि अफगानिस्तान भी चैंपियंस ट्राफी में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है. ऐसे में 6 टीमें तय हो गई हैं और दो स्थानों को लेकर चार टीमों में रेस थी. शानिवार को विश्व कप में डबल हेडर हुआ और इससे बाकी की दो टीमों भी लगभग तय हो गई.

Advertisement

बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली, लेकिन यह हार इतनी बड़ी नहीं थी कि बांग्लादेश का नेट रन रेट खराब होता. बांग्लादेश और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं, लेकिन श्रीलंका का रन रेट बांग्लादेश के मुकाबले खराब है. ऐसे में बांग्लादेश आठवें स्थान पर है जबकि श्रीलंका अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. ऐसे में श्रीलंका चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.

Advertisement

भारत और नीदरलैंड्स के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा. अगर नीदरलैंड्स भारत को हराने में सफल होता है तो बांग्लादेश क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. लेकिन अगर भारत जीत जाती है तो नीदरलैंड्स का चैंपियंस ट्राफी का सपना टूट सकता है. आखिरी लीग स्टेज मैच से पहले अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर नीदरलैंड्स हैं, जबकि श्रीलंका नौवें स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश आठवें स्थान पर है.

Advertisement

अगर पाकिस्तान अंक तालिका में नौवें या फिर आखिरी स्थान पर होती तो अंक तालिका में टॉप-7 में रहने वाली टीमें क्वालीफाई करतीं, लेकिन पाकिस्तान ने पांचवें स्थान पर टूर्नामेंट का अंत किया है, ऐसे में अंक तालिका में टॉप-8 में रहने वाली टीमें क्वालीफाई करेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWC23 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान रह सकते हैं बाहर

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, विश्व कप इतिहास में किसी गेंदबाज की नहीं हुई थी इतनी पिटाई

Featured Video Of The Day
Pakistan में हो रहे Imran Khan के समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर Shashi Tharoor ने क्या कहा?