इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

England Cricket Team created history in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था. लेकिन अब यह उपलब्धि इंग्लैंड के नाम दर्ज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England Cricket Team

England Cricket Team created history in T20 World Cupटी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुकाबला 13 जून को इंग्लैंड और ओमान के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में बटलर एंड कंपनी महज 3.1 ओवर में 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.

दरअसल, इंग्लैंड बनाम ओमान मुकाबले से पूर्व टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था. लेकिन अब यह उपलब्धि इंग्लैंड के नाम हो गया है. इंग्लैंड ने एंटीगुआ में ओमान के खिलाफ 101 गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. 

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने वाली टीमें 

101 - इंग्लैंड - बनाम ओमान - एंटीगुआ - 2024
90 - श्रीलंका - बनाम नीदरलैंड - चटगांव - 2014 
86 - ऑस्ट्रेलिया - बनाम नामीबिया - एंटीगुआ - 2024
82 - ऑस्ट्रेलिया - बनाम बांग्लादेश - दुबई - 2021 
81 - भारत - बनाम स्कॉटलैंड - दुबई - 2021 

इंग्लैंड की जीत में आदिल रशीद रहे हीरो 

इंग्लैंड की इस बड़ी जीत में अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी टीम के तरफ से इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.75 की इकोनॉमी से महज 11 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए. जिसके बदौलत विपक्षी टीम 47 रन पर सिमट गई. ओमान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रशीद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' मैच चुना गया है.

यह भी पढ़ें- ''कौन वीरेंद्र सहवाग?'', शाकिब अल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, वो शायद ही फैंस को पसंद आए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: दुनिया की कोई भी ताकत Article 370 बहाल नहीं कर सकती- PM Modi