कोरोना प्रकोप के बीच इंग्लैड ने PAK के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम का किया ऐलान, देखें पूरी टीम

England Vs Pakistan ODI Series: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंग्लैंड की टीम का ऐलान

England Vs Pakistan ODI Series: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की नई टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. ऐेसे में श्रीलंका की टीम के खिलाफ सीरीज खेलने वाले सभी इंग्लैंड खिलाड़ी सावधानी के तहत क्वारंटीन में चले गए हैं.  श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में सात लोग पॉजिटिव आये है. इसमें तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य है लेकिन किसी का नाम नहीं बताया गया है. इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान में मंगलवार को बताया गया कि टीम रविवार से पृथकवास पर है.

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए लक्ष्मण ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच कार्डिफ में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा. इंग्लैंड ने मंगलवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली एक नयी टीम की घोषणा कर दी है. 

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को झटका, एक साथ 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान की टीम पहले ही वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टी-20 और वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

इंग्लैंड की नई टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेग, रीटॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के जीवन की अनसुनी कहानियां
Topics mentioned in this article