IND vs ENG: पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बटलर से लेकर आर्चर तक, सभी धुरंधरों को मिला मौका

England Announced Playing 11 For First T20I: पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी फिल सॉल्ट के कंधों पर रखी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम की हुई घोषणा

England Announced Playing 11 For First T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (22 जनवरी 2025) से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो रहा है. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी फिल सॉल्ट के कंधों पर रखी गई है.

हैरी ब्रूक बने उप-कप्तान 

इंग्लैंड के उभरते युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक को भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. हाल के दिनों में 25 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शायद यही वजह है कि भारत के खिलाफ अहम मुकाबलों के लिए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

बात करें उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 39 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 32 पारियों में 30.74 की औसत से 707 रन निकले हैं. टी20 में ब्रूक के नाम तीन अर्धशतक दर्ज है.  

मार्क वुड की हुई वापसी 

पिछले कई माह से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड की भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों के लिए वापसी हुई है. पिछली बार उन्होंने इंग्लैंड के लिए जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला था. उसके बाद से वह चोटिल चल रहे थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और भारत के खिलाफ कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. 

फिल सॉल्ट और बेन डकेट करेंगे पारी का आगाज 

भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फिल सॉल्ट के साथ पारी का आगाज बेन डकेट करेंगे. इस बात की घोषणा पहले ही मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम कर चुके हैं. वहीं कप्तान जोस बटलर वन डाउन पर बैटिंग करेंगे के लिए आएंगे.

बटलर ने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 118 पारियों में 35.67 की औसत से 3389 रन निकले हैं. बटलर के नाम टी20 में एक शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), जेमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद और जोस बटलर (कप्तान).

यह भी पढ़ें- VIDEO: कोलकाता पहुंचकर क्या खाते हैं सूर्यकुमार यादव? खुद उठाया राज से पर्दा 

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10
Topics mentioned in this article