Eng vs Sl: "वह एक बहुआयामी खिलाड़ी है", कप्तान बटलर ने की स्टोक्स की जमकर तारीफ

ENG vs SL: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा. उन्होंने कहा,‘ हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते.’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर
सिडनी:

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपनी अपार प्रतिभा के दम पर वह टीम में अनेक भूमिकायें निभा सकता है. टूर्नामेंट में अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को अहम मुकाबले में टीम को संकट से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई. साथ ही, इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘वह इस तरह के हालात में खेलने के लिये ही बना है. मैं उसके लिये खुश हूं. वह क्रीज पर होता है तो हमें तसल्ली रहती है.'

SPECIAL STORIES:

"मैं ऑस्ट्रेलिया में एक केक और काटना चाहूंगा," कोहली ने मीडियापर्सन के साथ मनाया जन्मदिन

अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल

“हम सभी डाइनिंग हॉल में बैठे थे..”, बांग्लादेश बोर्ड अध्यक्ष ने बताया Virat Kohli ने Litton Das के लिए क्या किया

उन्होंने कहा, ‘वह कई तरह की भूमिकायें निभा सकता है. वह तीनों विधाओं में असरदार खिलाड़ी है. टूर्नामेंट के इस चरण से आगे उसे लगातार अच्छा खेलते देखेंगे.' बटलर ने सैम कुरेन की तारीफ करते हुए कहा, ‘सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है. वह टीम का अहम सदस्य है और कठिन पलों में अच्छा खेलना जानता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा. उन्होंने कहा,‘ हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते.' उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को कई पहलुओं में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. शनाका बोले कि उन्होंने कहा,‘ टूर्नामेंट में कैचिंग एक समस्या रही है. हमें इसमें सुधार करना होगा.'

Advertisement

..तो एक सेमीफाइनल लगभग पक्का, भारत vs इंग्लैंड Semifinal, सोशल मीडिया झूमा

''इंडिया में बच्चों ने Afridi से ऑटोग्राफ लिया, फिर Shoaib Akhtar से पूछा ‘आपका नाम?', Malik ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Advertisement

' ""तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines of The Day: पहलगाम हमले पर एक और बड़ा खुलासा | Pahalgam Attack