Eng vs Pak 1st T20I: हसन अली इंग्लैंड के खिलाफ आज पहले टी20 मुकाबले से हुए बाहर

England vs Pakistan 1st T20I: वनडे सीरीज में हसन अली ने तीन मैचों में फेंके 22.4 ओवरों में छह विकेट लिए थे और वह अपनी टीम के लिए विकेट लेने के संदर्भ में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे. निश्चित तौर पर पहले मुकाबले में हसन अली की कमी टीम को खलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Eng vs Pak 1st T20I: हसन अली के नुकसान की भरपायी पहले मैच में हो पाएगी
कराची:

पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच में आराम दिया गया है.  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एहतियात के तौर पर अली को आराम दिया गया है. उनके बायें पैर की मांसपेशी में अभ्यास सत्र के दौरान खिंचाव आ गया था. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है. इंग्लैंड टी20 टीम पर भी नजर दौड़ा ले.

इस XI के साथ शिखर धवन रविवार को पहले वनडे में मैदान पर उतरेंगे, नजर दौड़ा लें

बोर्ड ने कहा ,‘दूसरे टी20 से पहले उनकी जांच की जायेगी जिसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जायेगा.'पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल भी पैर की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.  दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था. 

वनडे सीरीज में हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों खासकर शोएब अख्तर बहुत ही बहुत ही बुरी तरह से पाकिस्तान टीम  पर बरसे थे. शोएब के अलावा और भी खिलाड़ियों की टीम की आलोचना की थी. अब आज देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान इस बदले हुए फॉर्मेट में कैसा प्रदर्शन करता है. 

भारत-श्रीलंका मैचों की टाइमिंग में फिर से हुआ बदलाव, टी20 मैच भी देर से शुरू होंगे

वनडे सीरीज में हसन अली ने तीन मैचों में फेंके 22.4 ओवरों में छह विकेट लिए थे और वह अपनी टीम के लिए विकेट लेने के संदर्भ में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे. निश्चित तौर पर पहले मुकाबले में हसन अली की कमी टीम को खलेगी. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Xi Jinping South East Asia Visit कैसे Trump के Tariff War पर डालेगी सीधा असर देखिए | China | US