इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी 10 जून से 14 जून के बीच नाटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लिश खेमे में वहीं खिलाड़ी नजर आएंगे, जो पहले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान में उतरे थे.
दरअसल दूसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले ऐसी उम्मीद जताई रही थी कि 30 वर्षीय इंग्लिश स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. वह पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे.
बता दें लीच को पहले टेस्ट के दौरान सीमारेखा के पास गेंद रोकते हुए सिर में चोट आई थी. इसके पश्चात् कनकशन नियम के तहत 25 युवा खिलाड़ी मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. पार्किंसन ने पहले टेस्ट मुकाबले में 15.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी. पार्किंसन ने अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में टिम साउथी को चलता किया था.
नाटिंघम टेस्ट के लिए इस प्रकार है इंग्लिश प्लेइंग इलेवन:
जैक क्राउले, एलेक्स लीज, ओली पोप, जो रूट, जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फाक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe