लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश खिलाड़ी को सिर में लगी थी बुरी तरह चोट, फिर भी नाटिंघम टेस्ट में उतरने के लिए तैयार

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए आज इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है. पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह चोटिल होने वाले अनुभवी स्पिनर को दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी प्लेइंग इलेवन में चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंग्लैंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नाटिंघम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की हुई घोषणा
  • जैक लीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी बनें प्लेइंग इलेवन के हिस्सा
  • 10 जून से ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नाटिंघम:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी 10 जून से 14 जून के बीच नाटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लिश खेमे में वहीं खिलाड़ी नजर आएंगे, जो पहले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान में उतरे थे. 

दरअसल दूसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले ऐसी उम्मीद जताई रही थी कि 30 वर्षीय इंग्लिश स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. वह पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे.

150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज का हटा बैन, कुछ दिन पहले ICC ने लगाई थी रोक 

बता दें लीच को पहले टेस्ट के दौरान सीमारेखा के पास गेंद रोकते हुए सिर में चोट आई थी. इसके पश्चात् कनकशन नियम के तहत 25 युवा खिलाड़ी मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. पार्किंसन ने पहले टेस्ट मुकाबले में 15.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी. पार्किंसन ने अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में टिम साउथी को चलता किया था. 

नाटिंघम टेस्ट के लिए इस प्रकार है इंग्लिश प्लेइंग इलेवन: 

जैक क्राउले, एलेक्स लीज, ओली पोप, जो रूट, जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फाक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case: पीड़िता ने गिड़गिड़ाकर मांगा Inhaler, Manojit की नीयत में थी दरिंदगी
Topics mentioned in this article