Eng vs NZ 1st Test: "ऑय एम जेम्स...जेम्स पोट्स", पहले ही टेस्ट में तूफानी अंदाज में परिचय दिया इंग्लिश पेसर ने, video

Eng vs NZ 1st Test: इंग्लैंड के गिरने वाले शुरुआती छह विकेटों में पोट्स ने तीन विकेट लिए, जिसमें करियर की पांचवीं ही टेस्ट बॉल पर कीवी कप्तान केन विलिमयसन का विकेट भी शामिल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ENG vs NZ 1st Test: जेम्स पोट्स ने करियर के पहले ही टेस्ट सेशन में सोशल मीडिया पर जादू चला दिया
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स (Lords) में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में टॉस जीतने के पहले बल्ला थामने के बाद केन विलियसम ने एक बार को सपने भी नहीं सोचना होगा कि करियर का पहला ही टेस्ट मैच खेल रहा इंग्लिश पेसर मैथ्यू जेम्स पोट्स (Matthew James Potts) उनकी टीम को इतनी बुरी तरह से दहला देगा कि पहले ही दिन लंच तक न्यूजीलैंड सिर्फ 39 रन पर ही 6 विकेट गंवाकर त्राहिमाम-त्राहिमा कर रही होगी. लेकिन लगभग छह विकेट की इस लंबे और वेल बिल्ट पेसर ने बहुत ही शानदार अंदाज में दुनिया को अपना परिचय देते हुए बता दिया- "ऑय एम जेम्म...जेम्स पोट्स." 

यह भी पढ़ें:  सस्ते में आउट हुए विलियमसन, तो फैंस ने लिया आड़े हाथ, जल्द मिटाना होगा इस पनौती को

इंग्लैंड के गिरने वाले शुरुआती छह विकेटों में पोट्स ने तीन विकेट लिए, जिसमें करियर की पांचवीं ही टेस्ट बॉल पर कीवी कप्तान केन विलिमयसन का विकेट भी शामिल रहा. और एक बार विलियसन क्या गए कि पोट्स ने डारेल मिशेल और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को भी पवेलियन भेजने में देर नहीं लगायी. करियर का पहला सेशन खत्म होने तक मैथ्यू जेम्स पोट्स क्रिकेट  जगत के बड़े सितारे बन चुके थे. उन्होंने 8 ओवरों के कोटे में 4 मेडेन रखते हुए  8 रन देकर 4 विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन के बाद फैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. 

Advertisement
Advertisement

करियर की पांचवीं ही गेंद पर बो्ट्स ने विकेट चटकाया

Advertisement

यह भी पढ़ें:  एंडरसन की धमाकेदार वापसी, बड़ा कारनामा, आखिर कौन तोड़ेगा यह रिकॉर्ड

ये लो पोट्स के बारे में और भी कुछ जान लो

Advertisement

अभी तो बहुत खेल बाकी है, यह तो पहले सेशन की ही तस्वीर है

यह भी पढ़ें:   एंडरसन की लहराती स्विंग ने जीता गांगुली का दिल, टीवी से video बना पोस्ट किया सौरव ने

पूर्व पेसर हार्मिसन से टेस्ट कैप लेते इंग्लैंड के नए स्टार पेसर

Featured Video Of The Day
Amravati में Navneet Rana पर हमला, सभा में फेंकी गई कुर्सियां, सुरक्षा गार्डों ने बचाया | NDTV India