Eng vs Ind: 'यह बहुत ही शर्मनाक बात थी', कैफ ने वीडियो पोस्ट कर कहा, स्टोक्स ने सम्मान खो दिया

Ben Stokes: बेन स्टोक्स की हैंडशेक घटना के लिए तो आलोचना हो ही रही है, लेकिन कैफ ने इंग्लैंड कप्तान की एक और दूसरी बात पर ध्यान दिलाया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eng vs Ind:

Kaif blasts on Ben Stokes: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif blasts on Ben Stokes) जब भी बोलते हैं, पते की बोलते हैं. और तीखा भी. रविवार को मैनचेस्टर में खत्म हुए चौथे टेस्ट में 'हैंडशैक' विवाद से अलग कैफ ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को उनकी एक और हरकत के लिए  खासी लताड़ लगाई है. कैफ ने आखिरी दिन स्टोक्स के इस बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अपना सम्मान खो चुके हैं. कैफ ने पोस्ट किए वीडियो पर बड़े फोंट में 'Ben stokes lost RESPECT', शीर्षक लगाया, जो अपने आप में बहुत कुछ कहने के लिए काफी है

कैफ ने X पर मैसेज और वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'स्टोक्स ने बेवकूफाना कप्तानी की एक हरकत करते हुए अपने बल्ले और गेंद के शानदार प्रदर्शन पर पानी फेर दिया है. ड्रॉ के लिए सहमत होना बढ़िया बात थी, लेकिन अपने गेंदबाजों से फुलटॉस और डॉली बॉल (आसान गेंद) फेंकने के लिए कहना शर्मनाक था. वह हताश थे क्योंकि इंग्लैंड कप्तान ने इस युवा भारतीय टीम से वापसी करने की उम्मीद नहीं की थी.'

Advertisement

कैफ ने कहा, 'विकेट लेने के लिए मेहनत करने की बजाय इंग्लैंड मैच को आसान बनाता दिखा. बेन स्टोक्स ने उस समय सम्मान खो दिया, जब वह मैच को जल्द ही खत्म करना चाहते थे.' उन्होंने कहा, 'आपके पास भारत को आउट करने का करीब दो दिन का समय था. लेकिन आप नहीं जीत सके. लेकिन हाथ मिलाने की पेशकश करके आप क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?'  कैफ ने इंग्लिश टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि उनके तमाम अच्छे प्रदर्शन पर स्टोक्स के बर्ताव ने पानी फेर दिया. उन्होंने कहा, 'सम्मान कमाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन आप इसे एक ही पल में गंवा देते हैं. और बेन स्टोक्स के लिए यह वही पल था.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, संग्राम बाकी है! Kachehri