पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी से 20 मिनट मुलाकात की. इसके बाद वह अमित शाह से मिलीं. वहीं, सीएम भजनलाल दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उनकी शीर्ष नेतृत्व से भी मीटिंग संभव है. राज्य के दो बड़े नेताओं के हाई प्रोफाइल दौरों से राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.