Eng vs Ind: 'यह बात बहुत ही आहत करती है', चोपड़ा ने बताई टीम गिल की 2 बड़ी खामियां

चोपड़ा ने बहुत ही पते की बात कही है. और यह एक तरफ से नीति की बात है, जो गंभीर की प्लानिंग में तो बिल्कुल भी नहीं दिख रहा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया की चिंता बढ़ी है, पूर्व क्रिकेटरों की चिंताएं सामने आई हैं।
  • हेडिंग्ले में 5 विकेट से हार ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं।
  • आकाश चोपड़ा ने टीम की दो प्रमुख समस्याओं को उजागर किया है।
  • टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर रहे, जो संतुलन बिगाड़ता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया धीरे-धीरे दूसरे टेस्ट की ओर बढ़ रही है, तो पूर्व क्रिकेटरों की चिंताएं भी सामने आ रही है. जाहिर है कि जिस तरह हेडिंग्ले में 5 विकेट से मात मिली, उससे चिंता में इजाफा होना स्वाभाविक है. अब पूर्व ओपनर और समीक्षक आकाश चोपड़ा ने अलग ही मुद्दे पर रोशनी डालते हुए कहा है कि यह भारतीय टीम दो समस्याओं से घिरी है. एक है कि उसका टॉप ऑर्डर बॉलिंग नहीं करता, तो जबकि दूसरी समस्या यह है कि उसके पुछल्ले बल्ले से योगदान नहीं देते. 

यू-ट्यूब पर पोस्ट किए वीडियो में जब एक फैन ने गेंदबाजी विकल्पों की कमी को लेकर सवाल किया है, तो आकाश ने कहा, 'मैं आपके साथ हूं. हमारी टीम दो समस्याओं से गिरी है. हमारे पुछल्ले बैटिंग नहीं करे और टॉप ऑर्डर बॉलिंग नहीं करता. शीर्ष बल्लेबाजों को कम से कम कुछ ओवर बॉलिंग तो करनी ही चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि आपको 15 के आस-पास ओवर फेंकने चाहिए, लेकिन आपके पास जैक कैलिस जैसा खिलाड़ी होना चाहिए, या फिर फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम में नंबर-3 पर खेल रहे वियान मुल्डर जैसा कोई हो. एडेन मार्करम भी काफी बॉलिंग कर लेते हैं.' पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर टॉप ऑर्डर में कोई गेंदबाजी करता
, तो भारतीय टीम का संतुलन खासा बेहतर होता.'

उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा नहीं भी है, तो भी मैं रास्ता निकालूंगा. यह ऐसा नहीं है, जिस पर  आपको बहुत ध्यान देना चाहिए. हालांकि, आपको थोड़ी बहुत गेंदबाजी की आवश्यकता है क्योंकि इससे कम से कम आपको कुछ संतुलन, विकल्प और पसंद मिलेगी. लेकिन ऐसा होता नहीं ही दिखाई पड़ता क्योंकि हमारे शीर्ष बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करते.' उन्होंने कहा कि भारतीय टॉप बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में और ज्यादा सालता है. 

इसी वीडियो में जब अक्षर पटेल को टेस्ट में नंबर-3 या नंबर-6 पर ट्राई करने पर कहा, 'मैं नहीं जानता कि आप किस फॉर्मेट की बात कर रहे हैं. अगर आप टेस्ट की बात कर रहे हैं, तो वह नंबर-3 पर नहीं खेल सकता. वहीं, उसे नंबर -6 पर भी नहीं खेलना चाहिए. आपके पास नंबर-6 तक विशुद्ध बल्लेबाज हैं. इसलिए मैं तो अक्षर के साथ नहीं ही जाऊंगा.'

Featured Video Of The Day
Independence Day: Jai Jawan With Aamir Khan में देखिए आमिर ने कैसे दंगल के दांव में Anchor को पटका
Topics mentioned in this article