Eng vs Ind: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत के बाद भारतीय पुछल्ले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हर ओर प्रशंसा हो रही है और आखिर हो भी क्यों न. लॉर्ड्स में मिली 151 रन की जीत में शमी और बुमराह ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की थी. और इस जीत में इस साझेदारी ने मनोवैज्ञानिक चोट पहुंचाने और अंतर पैदा करने का काम किया. वहीं, इन दोनों ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा. पांचवें दिन से पहले तक मैच बराबरी पर था, लेकिन आखिरी दिन इन दोनों ने सबकुछ बदल दिया.
तब सिराज अनगिनत बार फूट-फूटकर रोए, लेकिन कभी भी मैदान पर आधा-अधूरा प्रयास नहीं किया
पांचवें दिन ओली रॉबिंसन ने पंत और इशांत को जल्द ही चलता कर संकेत दिए कि भारतीय पारी जल्द ही सिमटने जा रही है, लेकिन बुमराह और शमी ने पूरी तस्वीर ही बदल दी. और इस साझेदारी ने इंग्लैंड की बची-खुची जीत की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इसमें सबसे ज्यादा हाथ शमी ने दिखाए, जिन्होंने 70 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर 34 रन बनाए.
और जब ये दोनों ड्रेडिंस रूम पहुंचे, तो लांग रूम में भारतीय खिलाड़ियों ने इनका जोरदार स्वागत किया. इस बार में अश्विन ने कहा कि यह विराट कोहली का आइडिया था कि मैदान से लौटने के बाद इन दोनों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया जाए. अश्विन ने कहा जब हमने महसूस किया कि शमी और बुमराह लंच में आने जा रहे हैं, तो विराट ने कहा कि हर खिलाड़ी नीचे जाकर दोनों के लिए तालियां बजाने और स्वागत करने जाएगा. अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा कि स्वागत का शोर इतना ज्यादा था कि इसे लॉर्ड्स में कई सालों तक याद किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, यह चयन बना सरप्राइज पैकेज
बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच अगस्त 25 से लीड्स में खेला जाएगा. और अब भारत ने सीरीज में 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर चुका हैं. और यहां से एक और चोट मेजबानों का मनोबल बुरी तरह से तोड़ देगा, जो पहले से ही खराब बल्लेबाजी के सताए हैं और पूरी तरह से कप्तान जो. रूट पर निर्भर हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.