ENG vs IND: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो लहूलुहान घुटनों के साथ मैदान पर गेंदबाजी करते दिखे हैं. फैन्स एंडरसन के ऐसे डेडिकेशन को देखकर दंग रह गए हैं. 39 साल के एंडरसन को यह चोट कैसे लगी है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज की फैन्स ताऱीफ कर रहे हैं. फैन्स स्पीड स्टार के जज्बे और हिम्मत की सराहना करते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
Video: रॉबिन्सन ने दिया कोहली को गच्चा, अजीब गेंद पर किया आउट, पवेलियन लौटते वक्त ऐसे बनाया मुंह
एंडरसन ने किया कमाल
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन जैसे ही मैदान पर उतरे वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.एंडरसन अपने होम में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन का अपने सरजमीं में यह 95वां टेस्ट मैच है.
Video: एंडरसन ने गेंद को हवा में नचाकर पुजारा को किया आउट, रिकॉर्ड 11वीं बार बनाया शिकार
पहले तेंदुलकर के नाम अपने सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड था. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 94 मैच अपने घरेलू मैदान यानि भारत में खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अपने घर पर यानि ऑस्ट्रेलिया में 92 टेस्ट मैच खेले हैं
चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं. शार्दुल और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में एक बार फिर अश्विन को मौका नहीं मिला है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. लोगों का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अश्विन को शामिल न करके बहुत बड़ी गलती कर रही है.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट