2nd T20 में कोहली और रोहित दोनों करेंगे इस रिकॉर्ड का पीछा, पहले कौन तोड़ेगा ये देखना होगा दिलचस्प

रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने से सिर्फ दो बाउंड्री दूर हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ही अब तक ऐसा करने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rohit और Virat बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

ENG vs IND: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत कर अपने शानदार उपलब्धियों की लिस्ट में एक और रिकॉर्ड (Rohit Sharma Records) जोड़ लिया. रोहित अब लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. साउथहैंपटन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने मेजबान टीम को 50 रन से हराया. इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज (England India T20 Series) में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

कोविड-19 से प्रभावित होने की वजह से रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. पहले टी20 के जरिए टीम में वापसी करते हुए उन्होंने 14 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. अब रविवार को एजबेस्टन में होने वाले मुकाबले में रोहित का बल्ला अगर चलता है तो भारत ये सीरीज भी अपने नाम कर ले जाएगा.

Malaysia Masters: एचएस प्रणय ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, ताई जू से हारकर पीवी सिंधु बाहर 

ENG vs IND: कोहली-बेयरस्टो के झगड़े पर जेम्स एंडरसन का ये बयान भारतीय फैंस को नहीं आएगा पसंद 

Wimbledon Final: नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडरर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में नडाल से भी आगे 

बर्मिंघम में रोहित शर्मा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल रोहित फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने से सिर्फ दो बाउंड्री दूर हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ही अब तक ऐसा करने में सफल रहे हैं और रोहित ये काम करेंगे तो वो दुनिया में ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

दिलचस्प बात ये हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस रिकॉर्ड के इतने ही करीब हैं. विराट और रोहित दोनों के नाम फिलहाल 298 चौके दर्ज हैं. कोहली को सीरीज के पहले टी20 में आराम दिया गया था और दूसरे मैच से वो पांच महीने के बाद टी20 टीम में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेला था.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?