टीम इंडिया ने रविवार को सीरीज के आखिरी वनडे में विंडीज को 5 विकेट से हराकर शृंखला पर 3-0 से कब्जा किया, तो दोनों प्लेयर ऑफ द मैच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और प्लेयर ऑफ द सीरीज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) छा गए. फैंस और पंडितों के बीच जोर-शोर से इन दोनों की ही चर्चा हो रही है. सड़क से से लेकर सोशल मीडिया तक इन दोनों का ही गुणगान हो रहा है. लेकिन इन दोनों खासकर बहुत ज्यादा हद तक हार्दिक पांड्या के लिए हालिया कुछ साल बहुत ही तनावपूर्ण और संघर्ष करते हुए गुजरे. पिछले साल 2012 के आईपीएल में उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी, तो उन्हें एक वर्ग ने खत्म मान लिया.
चोट पर चोट, पिता का देहांत और मुंबई इंडियंस का रिटेन न करना. मतलब एक ऐसी पीड़ा, जो गुजरने वाला शख्स ही किसी के मुकाबले कहीं बेहतर समझ सकता है. और अब सीरीज जीत के एक दिन बाद हार्दिक ने लगभग 85 सेकेंड के वीडियो के जरिए चाहने वालों को दिखाया कि पिछले तीन साल उनके लिए कितने पीड़ादायक और कितने उतार-चढ़ाव से भरे रहे.
यह भी पढ़ें:
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
वीडियो की शुरुआत कुछ सेकेंड के मोंटाज से होती है, जिसमें हार्दिक के बचपन और माता-पिता के साथ तस्वीर दिखायी गयी हैं. इसमें वह कहते हैं, "लंबे समय के ब्रेक से मैं फिर से तरोताजा महसूस कर रहा हूं और टीम इंडिया में फिर वापसी करके बहुत ही अच्छा लग रहा है और मैं रोमांचित हूं."
इसके बाद एक "अक्टूबर 2019" के शीर्ष के साथ इस समय के पलों में दिखाया है कि कैसे हार्दिक पांड्या किसी दोस्त के सहारे के साथ लंगड़ाते हुए चल रहे हैं, तो दूसरे शॉट में वह व्हीलचेयर पर बैठकर इसे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. यही वह समय था, जब हार्दिक सबसे ज्यादा चोट से जूझ रहे थे. हार्दिक ने दिखाया है कि फिट होने के लिए वह कैसे दर्द और प्रक्रिया से गुजरे, जो किसी खिलाड़ी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता. इसके बाद अलग-अलग साल के शीर्षक से हार्दिक ने अपनी आगे की यात्रा दिखायी है.