ENG vs IND 5th Test: ...तो फिर जेम्स एंडरसन इन 4 दिग्गजों को जल्द ही पटखनी दे देंगे, किया फिर से यह कारनामा

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के पेसर 40वें साल में चल रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदों की जवानी किसी 21-22 साल के लड़के की तरह है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ENG vs IND 5th Test: इंग्लिश सीमर जेम्स एंडरसन की गेंद दिन गुजरने के साथ और जवान हो रही हैं
नई दिल्ली:

ENG vs IND 5th Test: ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ी स्पेशल होते हैं. पुरानी शराब की तरह उम्र बढ़ने के साथ और जवान हो रहे हैं! कम से कम इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन (James Andeorson) के  बारे में कहा जा सकता है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ उनकी स्विंग और सीम देखकर लगा कि 40वें साल में चल रहे एंडरसन की गेंदबाजी के तत्व और जवान हो गए हैं. और अब भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने फिर से भारत के खिलाफ पहली पारी में दिखाया कि अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं कि जब वह बड़े-बड़े दिग्गजों को जमींदोज कर देंगे. 

जेम्स एंडरसन ने भारत की पहली पाली में फेंके 21.5 ओवरों में 5 विकेट लिए. और यह उनके करियर में 32वां मौका रहा, जब उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाए. और एंडरसन की गेंदों की स्विंग और सीम की जवानी देखने के बाद साफ हो गया है कि वह जल्द ही टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाने के मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ देंगे.  

Advertisement

बता दें कि फिलहाल टेस्ट में 67 बार पांच विकेट चटकाने के बाद इस सूची में नंबर एक पायदान पर काबिज हैं, जबकि जेम्स एंडरसन 32 बार पांच विकेट चटकाने के साथ ही इस सूची में वह छठे नंबर पर है.

Advertisement

अब  जेम्स एंडरसन के नजदकी साथी इस सूची में श्रीलंका के हेराथ (34 बार), अनिल कुंबले (35), रिचर्ड हेडली (36) और शेन वॉर्न (37) ही जेम्स एंडरसन से आगे हैं. और अगर एंडरसन की गेंदों की जवानी ऐसी ही जारी, तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब ये इंग्लैंड का यह पेसर एक पारी में पांच विकेट चटकाने के मामले में मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

ऐतिहासिक पारी से Rishabh Pant ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, एक ही दिन में सचिन और धोनी को पछाड़ा  

VIDEO: इंटरनेट पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा ऋषभ पंत का गाना 'We've got Rishabh Pant' 

VIDEO: जैक लीच के खिलाफ जमकर हमलावर हुए ऋषभ पंत, लगातार चौकों-छक्कों से लगाई क्लास 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case | Jagdeep Dhankhar | PM Modi |Waqf Amendment Act |Bihar Politics