अब जबकि इंग्लैंड के साथ जुलाई एक से खेले जाने वाले अधूरी सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं, तो फैंस सहित पूर्व दिग्गजों के बीच चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि इस अहम टेस्ट में भारत की कप्तानी कौन करेगा. वास्तव में यह सवाल बहुत ही अहम और बड़ा चला है क्योंकि मूल टीम में घोषित उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) दौरा शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर दौरे से बाहर हो चुके हैं. पहले कप्तान और अब कप्तान पर बदनसीबी की मार पड़ने के बीच निर्णायक मुकाबले ने सवाल को कहीं ज्यादा वजनदार बना दिया है कि इस टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा. यूं तो रोहित की खबर आने के बाद से ही फैंस अलग-अलग नामों की वकालत कर रहे हैं. संकट के समय विराट कोहली के समर्थकों का वर्ग भी इस तर्क के आधार पर उन्हें कप्तानी देने की मांग करने लगा कि जब पिछले साल यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी, तो उस समय विराट ही कप्तान थे, लेकिन विराट कोहली से शुरू हुयी यह चर्चा अब पंत और जसप्रीत बुमराह के नामों तक पहुंच गयी है, लेकिन अब फैंस की पसंद में एक और नाम की इंट्री हुयी है और यह हैं ऑफ स्पिनर आर. अश्विन. कुल मिलाकर कप्तानी कौन करेगा, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन फैंस जरूर अश्विन के पक्ष में खुलकर मैदान में आ गए हैं.
यह देखिए..
इस फैन ने तो सीधा-सीधा बोल दिया है
यह फैन पंत को कप्तानी करते नहीं देखना चाहता
बुमराह से पहले यह फैन तीन नाम सुझा रहा है
अब देखते हैं कि इनकी मांग पूरी होती है या नहीं
यह भी पढ़ें:
* "'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक का इंटरनेशनल करियर में पहला ओवर कैसा रहा, 'स्पीड गन' HIT रहे या फ्लॉप- Video
* 'भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया 'मैजिक', फेंकी ऐसी गेंद जिसे खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* जो रूट ने लगाया अजीबोगरीब शॉट, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, बल्लेबाज को देखकर फुसफुसाने लगा- Video
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe