क्रिकेट में कहते हैं कि यह नहीं देखा, तो बहुत कुछ मिस कर दिया! कुछ ऐसा ही शुक्रवार को भारतीय विकेटकीपर और इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उप-कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant' got 100) के बारे में कहा जा सकता है, जिन्होंने सिर्फ 89 गेंदों पर बनाए करियर के पांचवें शतक से दिग्गजों का दिल जीत लिया. ऋषभ दबाव के पलों में बल्लेबाजी कर रहे थे. शुरुआत में उन्होंने कुछ समय लिया जरूर, लेकिन वक्त गुजरता गया, तो उनका बल्ला और मुखर होता गया. और शतक पूरा करने के बाद तो मानों उनहोंने तीसरे गीयर में अपनी बल्लेबाजी को कर दिया.
बहरहाल, अहम मैच के लिहाज से पंत का पांचवां शतक तूफानी अंदाज में निकला, तो टीम इंडिया के वर्तमान सहित पूर्व दिग्गजों का दिल भी बाग-बाग हो गया. और इन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लेफ्टी बल्लेबाजी की पारी को जमकर सराहा. खासकर महान सचिन तेंदुलकर ने पंत की पारी की खासियत बताते हुए उन्हें शाबासी दी. आप खुद देखिए किस पंत के लिए किस दिग्गज ने क्या कमेंट किया है.
सहवाग का तारीफ करने का अपना ही अंदाज है
संजय मांजरेकर का आप कमेंट देखिए. कह रहे हैं कि वह मजे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है
भज्जी भी पंत के शतक के मुरीद हो गए
वास्तव में पंत गेम-चेंजर बल्लेबाज हैं
पठान कह रहे इसी वजह से पंत को सुपरस्टार कहा जाता है
सचिन ने पारी की खासियत बताते हुए कहा कि पारी में पंत का स्ट्राइक-रोटेशन और शॉट बेहतरीन रहे
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe