ENG vs IND 5th Test: ऋषभ की आतिशी पारी ने जीता दिग्गजों का दिल, सचिन ने बयां की पारी की खास बात

ENG vs IND 5th Test: पंत ने जिस अंदाज में यह शतक जड़ा, वह अब उनकी जगह और कद दोनों को और ऊंचा कर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ENG vs IND 5th Test: पंत का यह पांचवां शतक फैंस को हमेशा याद रहेगा
नई दिल्ली:

क्रिकेट में कहते हैं कि यह नहीं देखा, तो बहुत कुछ मिस कर दिया! कुछ ऐसा ही शुक्रवार को भारतीय विकेटकीपर और इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उप-कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant' got 100) के बारे में कहा जा सकता है, जिन्होंने सिर्फ 89 गेंदों पर बनाए करियर के पांचवें शतक से दिग्गजों का दिल जीत लिया. ऋषभ दबाव के पलों में बल्लेबाजी कर रहे थे. शुरुआत में उन्होंने कुछ समय लिया जरूर, लेकिन वक्त गुजरता गया, तो उनका बल्ला और मुखर होता गया. और शतक पूरा करने के बाद तो मानों उनहोंने तीसरे गीयर में अपनी बल्लेबाजी को कर दिया. 

बहरहाल, अहम मैच के लिहाज से पंत का पांचवां शतक तूफानी अंदाज में निकला, तो टीम इंडिया के वर्तमान सहित पूर्व दिग्गजों का दिल भी बाग-बाग हो गया.  और इन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लेफ्टी बल्लेबाजी की पारी को जमकर सराहा. खासकर महान सचिन तेंदुलकर ने पंत की पारी की खासियत बताते हुए उन्हें शाबासी दी. आप खुद देखिए किस पंत के लिए किस दिग्गज ने क्या कमेंट किया है. 

सहवाग का तारीफ करने का अपना ही अंदाज है

Advertisement

संजय मांजरेकर का आप कमेंट देखिए. कह रहे हैं कि वह मजे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है

Advertisement

भज्जी भी पंत के शतक के मुरीद हो गए

Advertisement

वास्तव में पंत गेम-चेंजर बल्लेबाज हैं

Advertisement

पठान कह रहे इसी वजह से पंत को सुपरस्टार कहा जाता है

सचिन ने पारी की खासियत बताते हुए कहा कि पारी में पंत का स्ट्राइक-रोटेशन और शॉट बेहतरीन रहे

यह भी पढ़ें:

India Predicted XI vs England: पुजारा ने इस अनचाहे रिकॉर्ड को दी और ऊंचाई, पहली पारी में सस्ते में निपटे 

ENG vs IND 5th Test: ENG vs IND 5th Test: आर. अश्विन को नहीं खिलाया, तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के प्रशंसक, माइकल वॉन बोले कि...

* ENG vs IND 5th Test: बुमराह को अहम मैच में कप्तानी देने से जाफर खुश नहीं, पूर्व ओपनर ने कहा कि इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam