इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल अधूरी रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जुलाई 1 से खेला जाएगा. और अब इस मैच में रोहित खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, यह भी साफ हो गया है. खबर यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. थोड़ी चिंता की बात यह है कि रोहित शर्मा किए गए दूसरे टेस्ट में भी कोविड़-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ दिन पहले रोहित के पहली बार कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से चल रही थी कि रोहित के न खेलने की सूरत में इस निर्णायक टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा. इस के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही थी. एक तर्क यह भी था कि सीरीज अधूरी रहने के समय विराट कोहली कप्तान थे, तो उन्हें यह मौका मिलना चाहिए.
बुधवार को जब भारतीय टीम एजबस्टन में प्रैक्टिस के मैदान पर उतरी, तो रोहित प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं उतरे और कुछ देर बाद साफ हो गया कि वजह यह रही कि नियमित कप्तान दूसरे टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, अब यह भी साफ हो गया है कि इस निर्णायक टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. हालांकि, जब मूल रूप से दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया था, तब उप-कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गयी थी, लेकिन केल चोटिल होकर दौरा शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए. ऐसे में सेलेक्टरों ने किसी को भी उप-कप्तान नहीं ही बनाया था. इसलिए रोहित के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद यह चर्चा जोर-शोर से छिड़ी हुई थी. सीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया ,‘‘ रोहित एक जुलाई से शुरू हो रहा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेगा क्योंकि उसका आरटी पीसीआर टेस्ट फिर पॉजिटिव आया है. वह अभी भी पृथकवास में है. केएल की गैर मौजूदगी में उपकप्तानों में से एक जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे.'
वहीं, बीसीसीआई को दौरे के लिए दूसरा वैकल्पिक ओपनर न चुनने के लिए भी आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि, अब मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजने का फैसला लिया गया है, लेकिन यह भी देखने की बात होगी कि मैनेजमेंट शुबमन गिल के साथ दूसरा ओपनर किसे चुनता है क्योंकि मयंक के पास मैच प्रैक्टिस का तो अभाव है ही, तो पिछले दिनों आईपीएल में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही. बहरहाल, फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच से कई घंटे पहले यह साफ हो गया है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा.
* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe