ENG vs IND 5th Test: ऋषभ पंत ने लंदन की सड़क पर इस अदा से लूट लिया फैंस का दिल, तस्वीर हो गयी वायरल

ENG vs IND 5Th Test: तस्वीर खिंचवाने वाले फैंस का दिल पंत की इस अदा से बाग-बाग हो गया. और इन्हीं में से एक ने पंत की तस्वीर के साथ विस्तार से "घटी घटना" के बारे में लिखा, तो भारतीय विकेटकीपर की तस्वीर वायरल हो गयी और उनके इस काम को फैंस ने जमकर सराहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ENG vs IND: इस फोटो के पीछे की कहानी जमकर वायरल हो रही है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अधूरी सीरीज का पांचवां टेस्ट शुक्रवार से
ऋषभ पंत हैं टीम के उप-कप्तान
पंत की अदा ले गयी दिल..लंदन के फैंस का !
नई दिल्ली:

शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट से पहले उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर ही नहीं, बल्कि इसके बाहर भी आम लोगों का दिल जीतना जानते हैं.   लंदन की सड़कों पर ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया कि फैन उनके दीवाने हो गए. और उनके साथ तस्वीर खींचकर जब घटना को बयां गिया, तो देखते ही देखते भारतीय विकेटकीपर की तस्वीर वायरल हो गयी. दरअस हुआ यह कि कुछ प्रशसंकों से पंत को लंदन की सड़क पर टहलते हुए पाया. और जैसे ही वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, तो जैसे ही पंत ने तस्वीर के लिए पोज बनाया, तो उनकी नजर ब्रिज के नीचे बैठे  एक होमलेस (आश्रय या घरविहीन) शख्स पर पड़ी. ऐसे में पंत ने प्रशंसकों से कुछ देर रुकने के लिए कहा. पंत ने तेजी से इस शख्स को शख्स को खाना दिया. और उनकी इस अदा ने फैंस का दिल लूट लिया. 

तस्वीर खिंचवाने वाले फैंस का दिल पंत की इस अदा से बाग-बाग हो गया. और इन्हीं में से एक ने पंत की तस्वीर के साथ विस्तार से "घटी घटना" के बारे में लिखा, तो भारतीय विकेटकीपर की तस्वीर वायरल हो गयी और उनके इस काम को फैंस ने जमकर सराहा. फैंस पंत की इस कार्य को जमकर लाइक कर रहे हैं..

Advertisement

फैन ने तस्वीरे के साथ आगे लिखा, "पंत ने कहा कि वह कुछ देर में लौटकर आते हैं. फिर पंत ने पुल के नीचे बैठे शख्स को खाने के लिए दिया. और साथ ही पूछा भी कि क्या वह और कुछ भी चाहते हैं. कितने शानदार शख्स हैं!"

Advertisement

निश्चित ही, अंग्रेजों की धरती पर पंत की यह अदा काबिलेतारीफ है. और वहां का लोकर मीडिया भी अवश्य ही पंत की इस घटना को अपने पन्नों पर जगह देगा. यह ऋषभ पंत की संवेदनशीलता के बारे में बताता है. उम्मीद है कि भारतीय विकेटकीपर शुरू हो रहे टेस्ट में भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतेंगे. वेरी-वेरी वेल डन ऋषभ पंत! कीप इट अप!
 

Advertisement

फैंस पंत की तारीफ कर रहे हैं

यह फैन बता रहा है कि तस्वीर में होमलेस शख्स भी दिख रहा है

Advertisement

हर भारतीय को गर्व है

वैसे कुछ फैंस तंज भी कस रहे हैं..देखिए..

यह भी पढ़ें: 

ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video 

CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया 

स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: घाटी में पहलगाम हमले के बाद एक और हमले की आशंका | Breaking News