ENG vs IND 5th Test: बेन स्टोक्स ने दी भारत को वॉर्निंग, टेस्ट से पहले इंग्लिश कप्तान बोले कि...

ENG vs IND 5th Test: स्टोक्स ने पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम निश्चित रूप से जानते हैं कि श्रृंखला ड्रा करने के लिये हमें इस मैच को जीतना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ENG vs IND 5th Test: इंंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स
बर्मिंघम:

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुक्रवार से बर्मिंघम में खेले जाने जाने वाले पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट से पहले भारत को वॉर्निंग दे डाली है. इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत को हराने के लिये किस चीज की जरूरत है लेकिन उन्होंने जोर दिया कि यह उनके लिये एक मैच जीतने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अपने खेल की शैली से टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देने की कोशिश में जुटे हैं. ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन और स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी में नये स्वरूप में दिख रही इंग्लैंड ने कुछ दिन पहले घरेलू मैदान पर अपनी पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. भारतीय टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है और इस ऑलराउंडर ने भरोसा दिखाया कि वे श्रृंखला बराबर कर लेंगे. 

स्टोक्स ने पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम निश्चित रूप से जानते हैं कि श्रृंखला ड्रा करने के लिये हमें इस मैच को जीतना जरूरी है, लेकिन जैसा कि आप जानते हो कि मैंने पिछले हफ्ते के अंत में कहा था कि इस समय हम नतीजे से बड़ा सोच रहे हैं, मैदान पर जो कुछ हो रहा है, हम उससे बड़ा सोच रहे है. हम निश्चित रूप से प्रत्येक मैच में जीतना चाहते हैं लेकिन यह इससे भी बढ़कर है. और इसके तहत हम ठीक वैसी ही आक्रामक शैली की क्रिकेट खेलेंगे, जैसा हमने कीवियों के खिलाफ खेला'

"हम अपनी शैली बदलने में सफल रहे"
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, पिछले तीन हफ्तों में उसे नये रूप में बदलने में कामयाब रहे हैं और हम भारत के खिलाफ भी आक्रामक क्रिकेट ही खेलेंगे. स्टोक्स ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग हमें खेलते हुए देखकर खेल का लुत्फ उठाये. मुझे लगता है कि लोग हमें खेलते हुए आनंद ले रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन वे जानते हैं कि हम कैसा खेलने वाले हैं.'

Advertisement

भारतीय टीम कीवियों से एक कदम आगे नहीं
स्टोक्स इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से एक कदम आगे है और उनका कहना है कि प्रतिद्वंद्वी टीम में बदलाव से उनके खेलने की शैली नहीं बदलेगी. स्टोक्स ने एजबेस्टन में मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने हाल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम (न्यूजीलैंड) को हराया है. भारतीय टीम निश्चित रूप से पूरी तरह से अलग टीम है, लेकिन हम खुद पर ध्यान लगाये हुए हैं.' उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि हम क्या अच्छा करते हैं लेकिन हम यह भी देखते हैं कि हम किनके खिलाफ खेल रहे हैं. लेकिन प्रतिद्वंद्वी के बदलने का मतलब यह नहीं कि हम बदल जाएं'

Advertisement

स्टोक्स ने कहा, ‘मैं पिछली गर्मियों में क्रिकेट नहीं देख रहा था, मैंने इसका (भारत-इंग्लैंड मैच) ज्यादातर हिस्सा नहीं देखा, लेकिन भारत के साथ एक बात है कि जिस तरह से विराट (कोहली) ने टेस्ट में टीम की अगुआई की थी, उसे देखना दिलचस्प था. इसलिये फिर से मुकाबले के लिये तैयार हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

ENG vs IND 5th Test: पीछा कर रहे कैमरामैन से Virat Kohli ने रुक कर किया सवाल, देखें Video 

Advertisement

CSK स्टार ने इयोन मोर्गन की तुलना MS Dhoni से की, दोनों को एक तरह का बताया 

स्टॉकहोम डायमंड लीग से पहले Neeraj Chopra ने देश के युवाओं के लिए ये कहा, देखें VIDEO 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana के वकील ने चला था ऐसा पैंतरा की... अमेरिकी विदेश मंत्री और वकील की बातचीत आई सामने