Eng vs Ind 3rd Test: रोहित शर्मा का यह गजब छक्का बना चर्चा का विषय, Viral हो गया Video

Eng vs Ind, 3rd Test: रोहित ने यह छक्का लंच होने से कुछ देर पहले ही रॉबिंसन के फेंके पारी के 16वें ओवर में जड़ा. रॉबिंसन की यह गेंद शॉर्ट बाउंसर और रोहित के सिर के काफी ऊपर थी. लेकिन यह ऑफ स्टंप से बाहर थी और रोहित ने इसी पहलू को दोनों हाथों से भुना लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Eng vs Ind: रोहित शर्मा अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके
नयी दिल्ली:

जारी लीड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के हाथों पहली पारी में 354 रन से पिछड़ने के बाद लंच होने तक दोनों भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल का रवैया बहुत ही सतर्कता भरा रहा. हालात को देखते हुए दोनों खासकर केएल राहुल ने पूरी तरह डिफेंसिव रवैया अख्तियार कर लिया. इसीलिए इंग्लैंड गेंदबाजों ने पूरी तरह चढ़कर गेंदबाजी की और राहुल नियमित अंतराल पर बीट होते रहे. बहरहाल, इसी दौरान रोहित ने एक छक्का जड़ा, जो चर्चा का विषय रहा. और सोशल मीडिया पर तो इस छक्के को बार-बार देखा जा रहा है. 

सिराज ने लीड्स टेस्ट को लेकर दिया बयान, कुछ ऐसा कहकर भारतीय बल्लेबाजों का बढ़ाया हौसला

रोहित ने यह छक्का लंच होने से कुछ देर पहले ही रॉबिंसन के फेंके पारी के 16वें ओवर में जड़ा. रॉबिंसन की यह गेंद शॉर्ट बाउंसर और रोहित के सिर के काफी ऊपर थी. लेकिन यह ऑफ स्टंप से बाहर थी और रोहित ने इसी पहलू को दोनों हाथों से भुना लिया. 

बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान

रोहित ने इस सामान्य से थोड़ा तेज गेंद को थर्डमैन के ऊपर से दिशा भर दे दी और गेंद लहरहाती हुयी बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए चली गयी. इस शॉट से रोहित ने दिखा दिया कि वह टेस्ट के साथ-साथ आईपीएल और टी20 विश्व कप की भी तैयारी अच्छी तरह से कर रहे हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में होगा भव्य उत्सव