Eng vs ind 3rd Test: विराट आए 'रटे-रटाए फॉर्मूले' के साथ, तो आर. अश्विन के फैंस हुए मायूस

England vs India 3rd Test: अब यह तो आप जानते ही हैं कि आर. अश्विन को लेकर सीरीज की शुरुआत से ही कितनी ज्यादा चर्चा चल रही है. पूर्व क्रिकेटर अश्विन को बाहर बैठाने से पूर्व क्रिकेटर बिल्कुल भी खुश नहीं है. और खुश भारतीय फैंस भी नहीं हैं. फिर ऐसे में ऑफ स्पिनर के फैंस की तो बात ही छोड़ दें. इलेवन से बाहर बैठे अश्विन की बॉडी लैंग्वेज भी अच्छी दिखायी नहीं पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Eng vs Ind: आर. अश्विन को तीसरे टेस्ट से बाहर रखना समझ से परे रहा

लीड्स में शनिवार को लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने ग्राउंड की पिच की तस्वीर डाली, तो सोशल मीडिया पर आम  फैंस ने भी यह अंदाजा लगा लिया कि यह पिच कैसी है और इस पर भारतीय टीम को कैसे बॉलर की जरूरत है. पहली नजर में लीड्स की पिच सूखी हुयी दिखायी दी और इस पर नॉटिंघम और लॉर्ड्स जैसी हरियालाी नहीं थी. यह पिच एक विशेषज्ञ स्पिनर की मांग कर रही थी, लेकिन जब टॉस के बाद भारतीय इलेवन सामने आयी तो सामने आया कप्तान विराट का रटा-रटाया फॉर्मूला. और यह फॉर्मूला है विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं. विराट ने काफी हद तक बदली हुई पिच होने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरा टेस्ट जीतने वाली इलेवन को बरकरार रखा. और इससे आर. अश्विन के फैंस में निराशा  देखने को मिली. 

बीसीसीआई ने किया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान

अब यह तो आप जानते ही हैं कि आर. अश्विन को लेकर सीरीज की शुरुआत से ही कितनी ज्यादा चर्चा चल रही है. पूर्व क्रिकेटर अश्विन को बाहर बैठाने से पूर्व क्रिकेटर बिल्कुल भी खुश नहीं है. और खुश भारतीय फैंस भी नहीं हैं. फिर ऐसे में ऑफ स्पिनर के फैंस की तो बात ही छोड़ दें. इलेवन से बाहर बैठे अश्विन की बॉडी लैंग्वेज भी अच्छी दिखायी नहीं पड़ रही है. बहरहाल, तीसरे टेस्ट की पिच देखने के बाद जब अश्विन का नाम इलेवन में दिखायी नहीं पड़ा, तो फैंस ने अपने ही अंदाज में ही निराशा जाहिर की. 

फैंस अश्विन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह चर्चा जोर पकड़ सकती है

Advertisement

चर्चा अभी नहीं हो रही, तो क्या हुआ. आगे जरूर होगी 

Advertisement

इस फैन ने ताना मारा है

राजा ने बतायी वजह कि क्यों पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकती

कम से कम अश्विन के चाहने वालों की ऐसी मनोदशा तो बनती ही है

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dancing Plague: जब नाचते-नाचते सड़कों पर मरने लगे सैकड़ों लोग