Eng vs Ind 1st Test: पंत बने वेरी स्पेशल, इंग्लैंड के 27 साल पुराने गौरवमयी रिकॉर्ड पर पानी फेरा

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पारी के दौरान एक समय अर्द्धशतकीय पारी के दौरान पंत ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, वह बड़ा कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant vs England:
नयी दिल्ली:

Rishabh Pant makes big record: हेडिंग्ले में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे  पहले टेस्ट (Eng vs Ind) में जबर्दस्त हल्ला बोलते हुए इंग्लिश टीम को ट्रेलर दिखा दिया है. पहली पारी में 134 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में जैसे ही 76 का आंकड़ा छुआ, वैसे ही उन्होंने इंग्लिश धरती पर मेजबान विकेटकीपर का  27 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट के नाम पर था. 

पंत आगे, स्टीवर्ट पीछे! 

दरअसल इंग्लैंड की धरती पर पंत से पहले किसी एक टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एलक स्टीवर्ट के नाम पर था. स्टीवर्ट ने साल 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 164 रनों को मिलाकर कुल 204 रन बनाए थे. लेकिन अब करीब 27 साल के बाद पंत ने इंग्लैंड को अब इस गौरव से वंचित कर दिया.

कहां जाकर रुकेगा पंत का आंकड़ा ?

पंत ने दूसरी पारी में जैसे ही 76 का आंकड़ा छुआ, उन्होंने एलक स्टीवर्ट के दोनों पारियों के कुल योग 204 को पार कर लिया. और अब देखने की बात यह होगी कि दूसरी पारी में वह कितने रन बनाते हैं. और अगर वह एक और शतक बनाते हैं, तो इंग्लिश धरती पर वह यह कारनामा करने वाले इतिहास में इकलौते विकेटकीपर बन जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article