जो ऋषभ पंत ने कर दिया, वह सचिन, सहवाग भी नहीं कर सके, 148 साल में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

England vs India, 1st Test: हेंडिग्ले टेस्ट का तीसरा दिन अगर बुमराह के नाम पर था, तो चौथे दिन पूरा शो ऋषभ पंत ने अपने नाम कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025: शतक पूरा करने के बाद ऋषभ पंत

Rishabh Pant creates history: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Eng vs Ind 1st Test) के तीसरे दिन अगर दिन का आकर्षण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) थे, तो चौथा सोमवार का दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लूट लिया. दूसरी पारी में पंत के  बल्ले से एक और शतक (118) निकला, तो उन्होंने  ऐसा इतिहास रच दिया,  जिसने मिटा  पाना अगले किसी भी भारतीय विकेटकीपर के लिए असंभव  सरीखा होगा.किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए, लेकिन बात यहीं ही खत्म नहीं हो जाती. जिस ऐतिहासिक कारनामे की हम बात कर रहे हैं, वह अलग है.

IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर पंत ने  रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में हुए शामिल, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के पहले विकेटकीपर

हेंडिग्ले में पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाने के साथ ही ऋषभ पंत किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले करीब 148 टेस्ट इतिहास के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह कारनामा साल 2000 में जिंबाब्वे के महान बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर ने भारत के खिलाफ किया था.  और पंत के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया के किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज को खासा जोर लगाना होगा. 

कुल इन 7 भारतीयों ने किया है यह कारनामा

बहरहाल, ऋषभ पंत किसी टेस्ट की दोनों ही पारियों में दो शतक बनाने वाले कुल मिलाकर सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने यह कारनामा तीन बार किया है, तो राहुल द्रविड़ ने दो बार. इन दोनों के अलावा उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज विजय हजारे, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और अब ऋषभ पंत हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meet In Alaska: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात भारत के लिए इतनी अहम क्यों? | Super Exclusive