Eng vs Ind 1st ODI: शमी ने इस बड़े रिकॉर्ड के साथ मनाया परफॉरमेंस का जश्न, केवल नौवें भारतीय पेसर बने

Eng vs Ind 1st ODI: यह हैरानी की बात है कि एक तरफ शमी (Mohammed Shami) की गेंद लहलहा रही हैं, तो वह टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्टरों की प्लानिंग में नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Eng vs Ind 1st ODI: मोहम्मद शमी की गेंद इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए उम्मीद से ज्यादा घातक साबित हुईं
नई दिल्ली:

England vs India 1st ODI: यह साफ है कि साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय सेलेक्टर्स की योजनाओं में शामिल नहीं हैं, लेकिन 32वें साल में चल रहा यह अनुभवी पेसर गाहे-बेगाहे मैसेज दे ही देता कि ऐसा चयन समिति अपने जोखिम पर कर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में लौटे मोहम्मद शमी के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड था, जो उन्होनें इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर को आउट करने के साथ ही वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ही ली, जो उसने पहले सिर्फ आठ ही भारतीय गेंदबाज हासिल कर सके हैं. मोहम्म शमी का यह 169वां मैच था भारत के लिए और उन्होंने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए. मुकाबले से पहले उन्हें आंकड़ा छूने के लिए दो विकेट की ही  दरकार थी. और जब उन्होंने बेन स्टोक्स को पंत के हाथों में लकवाया, तो लगने लगा कि वह इसी मैच में  कारनामे को अंजाम देंगे. और अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने बटलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवा कारनामे को अंजाम दे ही  दिया. शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी (7-0-31-3) करते हुए पहले वनडे में तीन विकेट चटकाए. 

इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए शमी

वनडे क्रिकेट में जब डेढ़ सौ विकेट चटकाने की बात भारतीय क्रिकेट में आती है, तो उनसे पहले जवागल श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (269), कपिल देव (253), वेंकटेश प्रसाद (196), इरफान पठान (173), मनोज प्रभाकर (157) और आशीष नेहरा (155) हैं. साफ है कि शमी इनमें से कुछ को जल्द ही पछाड़ने जा रहे हैं. वह दिन ज्याादा दूर नहीं है, जब शमी नेहरा, प्रभाकर और इरफान पठान से भी आगे होंगे या हो सकते हैं.  

कभी विश्व कप में चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट
पिछले कुछ सालों से शमी टेस्ट क्रिकेट और वनडे फौरमेट में भारत के सबसे भरोसमेंद गेंदबाज बने हुए हैं. कुछ साल पहले तक भी उनकी गेंद आग उगल रही थीं. यह साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया विस्वकप था, जब उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. बाद में यह भी खुलासा हुआ कि शमी चोट के बावजूद इस पूरे टूर्नामेंट में खेले थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी, दोनों परिवारों की तैयारियां पूरी

चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल

सामने आई विराट और अर्शदीप सिंह के पहले ODI में नहीं खेलने की असली वजह, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement

video: बाकी वीडियो फॉलो करने के लिए हमारा U-Tube चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने