'ए भाई ज़रा देख के चलो' पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत बनी दिल्ली पुलिस का खास संदेश

Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार में उसकी खराब फिल्डिंग भी ज़िम्मेदार रही. इसी बीच दो पाकिस्तानी फिल्डर्स के खिताबी मुकाबले में कैच ड्राप करने के वीडियो को दिल्ली पुलिस ने अपना खास संदेश बना लिया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Asia Cup Final
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका की टीम छठी बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी. पकिस्तान की हार में उसकी खराब फिल्डिंग भी ज़िम्मेदार रही. इसी बीच दो पाकिस्तानी फिल्डर्स के फाइनल मुकाबले में कैच ड्राप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल श्रीलंका की पारी की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा हिट लगाया जिस पर दो पाकिस्तानी फिल्डर बॉल पकड़ने की कोशिश में टकरा गए और कैच ड्रॉप हो गया व गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई.

ए भाई ज़रा देख के चलो

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में तालमेल की कमी के चलते ये कैच ड्रॉप हुआ. इसी वीडियो को अब दिल्ली पुलिस ने अपना खास संदेश बना लिया है और ट्वीट किया है कि कैसे रोड पर चलते समय हमें अलर्ट रहना चाहिए वरना इस कैच की तरह नुकसान हो सकता है.दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट को हाईलाइट करते हुए ‘ए भाई ज़रा देख के चलो' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 1970 में आई राजकपूर की फ़िल्म ‘मेरे नाम जोकर' का गाना भी बज रहा है.  

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. श्रीलंका के दिए 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए  पाकिस्तानी टीम 147 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह से श्रींलंका ने एशिया कप का टाइटल एक बार फिर अपने नाम कर लिया. वीडियो उस वक्त का है जब श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर बड़ा हिट लगाया और पाकिस्तानी फिल्डर शादाब खान व आसिफ अली आपस में टकरा गए जिसके चलते बॉल दोनों के हाथों से छिटक कर बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए चली गई. 

भारतीय पत्रकार से भिड़ गए पाकिस्तान की हार से बौखलाए रमीज़ राजा, Video हो गया वायरल 

'ग्यारह भाइयों की टीम के आगे वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स फेल',श्रीलंकाई क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल

'मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं', एशिया कप फाइनल में मिली हार के बाद बोला पाकिस्तानी स्पिनर

Featured Video Of The Day
Ayodhya News: Ram Mandir का निर्माण पूरा, परकोटे के 6 मंदिरों में भी हुआ काम पूरा | Breaking News
Topics mentioned in this article