Dwayne Bravo ने टी-20 क्रिकेट मेें दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने

Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots, Final: CPL Final 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामना कर दिखाया है जिसे जानकर आप चकित रह जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dwayne Bravo ने टी-20 क्रिकेट मेें दोहराया इतिहास

Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots, Final: CPL Final 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे जानकर आप चकित रह जाएंगे. 37 साल के ब्रावो टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) के इतिहास में 500 मैच खेलने वाले दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने पोलार्ड के क्लब में एंट्री कर ली है. वेस्टइंडीज के किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टी-20 करियर में 561 मैच खेले हैं. ब्रावो सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जैसे ही फाइनल में ब्रावो मैदान पर उतरे वैसे ही उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है.

बता दें कि सीपीएल फाइनल सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया किंग्स की टीम पहुंची है.  सीपीएल के फाइनल मैच के पऱफॉर्मेंस से पहले तक ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में 540 विकेट, 244 कैच और 6566 रन बनाए हैं. 

Advertisement
Advertisement

टी-20 में तीसरा सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं. गेल ने अबतक 446 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 436 टी-20 मैच अबतक अपने करियर में खेल चुके हैं. भारत की ओर रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने अबतक टी-20 करियर में 350 मैच खेले हैं. धोनी ने अबतक 338 और सुरेश रैना ने 331 मैच खेल लिए हैं. इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 में अबतक 311 मैच खेले हैं. दिनेश कार्तिक के नाम 317 टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 
* CPL 2021: इस गेंदबाज ने तोड़ दिया विस्फोटक क्रिस गेल का बल्ला, हैरत में पड़ गए 'यूनिवर्स बॉस'- Video
* IPL 2021 से हटे 15 खिलाड़ी, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, देखें पूरी लिस्ट
* IPL 2021: डीविलियर्स ने मचाया गदर, सिर्फ 46 गेंदों में ठोका शतक, प्रैक्टिस मैच में की चौके-छक्के की बरसात- Video
* हम सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं, सौरव गांगुली ने कहा

Advertisement

आईपीएल में भी दिखेगा ब्रावो का जलवा

आईपएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे दौर में भी ब्रावो अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. आईपीएल में ब्रावो सीएसके की ओर से खेलते हैं. आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होना है. पहले मैच में सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News