21 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, जब-जब युवा क्रिकेटरों की होगी बात, तब-तब लिया जाएगा नाम

Dunith Wellalage Created History: डुनिथ वेललेज ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से सभी फॉर्मेट में शिरकत करने वाले चौथे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dunith Wellalage

Dunith Wellalage Created History: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डुनिथ वेललेज ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से सभी फॉर्मेट में शिरकत करने वाले चौथे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट और वनडे में पहले ही डेब्यू कर चुके वेललेज को बीते कल (15 अक्टूबर 2024) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. जहां वह अपने पहले ही मुकाबले में हिट रहे. टीम के लिए डेब्यू टी20 मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.20 की इकोनॉमी से 9 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाने में कामयाब. उनके शिकार ब्रैंडन किंग, विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और रोस्टन चेज बने. 

कम उम्र में श्रीलंका के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी 

19 साल, 3 महीना, 22 दिन - चामरा कपुगेदेरा
21 साल, 4 महीना, 13 दिन - उपुल थरंगा
21 साल, 5 महीना, 03 दिन - कुसल मेंडिस
21 साल, 10 महीना, 09 दिन - डुनिथ वेललेज
21 साल, 10 महीना, 29 दिन - लाहिरू कुमार
21 साल, 11 महीना, 07 दिन - महीश तीक्ष्णा

Advertisement

डुनिथ वेललेज का क्रिकेट करियर 

बात करें डुनिथ वेललेज के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 22 पारियों में 360 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 26 पारियों में 33 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

वेललेज के नाम टेस्ट क्रिकेट की 2 पारियों में 14.5 की औसत से 29 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे की 20 पारियों में 22.07 की औसत से 331 रन बनाए हैं.

Advertisement

बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो टेस्ट में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं वनडे की 23 पारियों में 30.0 की औसत से 30 और टी20 की 1 पारी में 3.0 की औसत से 3 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- ''आपके शक्ल से...'', आखिर क्यों बल्लेबाज के उपर भड़क गए कामरान अकमल? बुरी तरह से लताड़ा


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल से मुसलमानों को ऐतराज क्यों? Muslim धर्मगुरुओं ने क्या कहा? सुनिए...
Topics mentioned in this article