Duleep Trophy 2024: लो जी, ऋषभ पंत ने टीम चयन से पहले स्टाइल में दिया करारा जवाब, सेलेक्टरों को राहत

Rishabh Pant: ऋषभ पंत पहली पारी में सस्ते में आउट हुए थे, तो पूरा सोशल मीडिया मानो उनके खून का प्यासा हो गया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishab Pant: ऋषभ पंत ने तीसरे दिन टीम चयन से पहले फॉर्म हासिल कर ली
नई दिल्ली:

चैंपियन ज्यादा देर तक 'रंगविहीन' नहीं रहते!  देश के अलग-अलग शहरों में चल रहे टीम इंडिया के "चयन ट्रॉयल" दलीप ट्रॉफी (Duleep Troph 2024) मैच के तीसरे दिन पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फिर से साबित किया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में खेले जा रहे स्टेडियम में मुकाबले के पहले दिन ऋषभ पंत जब 7 रन बनाकर आउट हुए, तो सोशल मीडिया ने पंत पर चुन-चुन कर तंज कसे. उन्हें खासी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में बेहतरीन कैच लपका, तब भी आलोचना का स्तर कम नहीं हुआ लेकि अब पंत ने शनिवार को दूसरी पारी वह काम कर ही दिया, जिसकी उम्मीद हमेशा पंत के चाहने वालों को उनसे रहती है. 

पंत की "स्टाइल", सेलेक्टरों को रिलीफ

इसमें दो राय नहीं कि शनिवार से पहले तक अजित अगरकर एंड कंपनी पंत को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर होगी क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम चयन से पहले उनका मुकाबला इलेवन में एक जगह के लिए हालिया समय में उभरे ध्रुव जरेल के साथ हो चला है, लेकिन भारत "बी" की दूसरी पारी में पंत ने स्टाइल में आलोचकों को जवाब देते हुए 34 गेंदों पर पचासा जड़ डाला. 9 चौकों और 1 छक्के के साथ अर्द्धशतक जड़ककर पंत ने सेलेक्टरों का काम आसान कर दिया है. कुल मिलाकर आउट होने से पहले पंत ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्को से 61 रन की पारी खेली.

Advertisement

भारत "बी" ने ली पहली पारी में अच्छी बढ़त

वहीं मैच की बात करें, तो तीसरे दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बूते भारत बी टीम पहली पारी में 90 रन की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही. मुशीर खान के दम पर पहली पारी में 321 रन बनाने वाली भारत बी के खिलाफ भारत ए की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई.  सबसे ज्यादा 37 रन केएल राहुल ने बनाए. मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: JMM ने गरीबों के विकास का धन अपनों में बांट दिया- Amit Shah