- डोनोवन फरेरा ने टेक्सास सुपर किंग्स के लिए 37 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के शामिल हैं.
- उन्होंने अंतिम ओवर में मिचेल ओवेन के खिलाफ चार छक्के लगाकर 28 रन बटोरे.
- मैच बारिश के कारण पांच-पांच ओवरों में खेला गया.
- टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए.
Donovan Ferreira Smashes Four Sixes In One Over: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 23वां मुकाबला बीते बुधवार (02 जुलाई) को टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच लॉडरहिल में खेला गया. जहां टेक्सास के विस्फोटक बल्लेबाज डोनोवन फरेरा प्रचंड लय में नाजर आए. उनकी आक्रमकता का अंदाजा आप केवल इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान उन्होंने केवल नौ गेंदों का सामना किया. इस बीच देखते ही देखते 411.11 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 37 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
फरेरा ने आखिरी ओवर में छह छक्कों की मदद से बटोरे 28 रन
वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से पारी का आखिरी ओवर डालने आए मिचेल ओवेन के खिलाफ फरेरा कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए. 26 वर्षीय अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर वह दो-दो रन हासिल करने में कामयाब रहे. आखिरी गेंद पर भी फरेरा ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया और सिक्स लगाने में कामयाब रहे. इस तरह अफ्रीकी बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन बटोरे
बारिश से प्रभावित मैच में टेक्सास सुपर किंग्स को मिली जीत
मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 23वां मुकाबला बारिश से प्रभावित होने की वजह से 20-20 ओवरों के बजाय पांच-पांच ओवरों का खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान फरेरा के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शुभम रंजने ने 14 गेंदों में नाबाद 39 रनों का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम की टीम पांच ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन तक ही पहुंच पाई. कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 18 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा रचिन रवींद्र ने चार गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बेईमान अंग्रेजों की नापाक चाल! शतक के करीब थे शुभमन गिल, ध्यान भंग करने के लिए करने लगे यह घटिया हरकत