RR vs RCB : दूसरे क्वालिफायर से पहले RCB को झटका, दिनेश कार्तिक को लगी फटकार

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीजन में आरसीबी (RCB) के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी रहे हैं. नीचे क्रम में  बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली हैं और अपनी टीम को यहां तक पहुंचाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार्तिक ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के नियम 2.3 के अंतर्गत लेवल एक का अपराध किया है
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कोलकाता में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी टीम के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की प्रेस विज्ञप्ति में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि असल में उन्होंने क्या अपराध किया.

यह पढ़ें- "मेरी तरफ देखना बंद करो और गेंदबाजी करो", CSK टीम मेंबर ने MS Dhoni के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया

विज्ञप्ति में कहा गया, कार्तिक ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के नियम 2.3 के अंतर्गत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के तहत लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, गेंदबाज असीथा फर्नांडो ने रचा इतिहास

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीजन में आरसीबी (RCB) के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी रहे हैं. नीचे क्रम में  बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली हैं और अपनी टीम को यहां तक पहुंचाया है.  शुक्रवार को बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला जीतना है. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पिछला मुकाबला हार कर आ रही है जबकि आरसीबी पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीतकर आ रही है. जो भी टीम इन दोनों में से इस मुकाबले में जीतेगी वो टीम फाइनल में पहले से पहुंच चुकी गुजरात के खिलाफ खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News : AI तकनीक से समझिए कैसे प्रदूषण ने Anchor को घेर लिया | AQI Update