भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस भारतीय टीम को लेकर किसी तरह का कोई बड़ा सवाल खड़ा नहीं हुआ है. इस टीम के ऐलान के बाद अगर किसी एक खिलाड़ी की चर्चा हो रही है तो वो है दिनेश कार्तिक की.
सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. #CongratulationDK ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. दिनेश कार्तिक 2007 टी20 विश्वकप के बाद अब 2022 में भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. टीम की घोषणा के बाद दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट करके कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनका सपना पूरा हो गया है.
टी20 विश्वकप तक भारतीय टीम की अगर बात करें तो इस प्रकार है :
विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.