ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया में हिट, केएल राहुल रहे फ्लॉप, BGT के पहले मुकाबले में किसे मिलेगा मौका?

Dhruv Jurel Show Breaks Internet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डरबन में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने जहां अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया है. वहीं राहुल को अबतक रनों के ले लिए जूझते हुए देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhruv Jurel

Dhruv Jurel Show Breaks Internet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज हो रहा है. उससे पहले देश की ए टीम ऑस्ट्रेलिया की ए के साथ तीन मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेल रही है. जहां युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने निचले क्रम में जुझारू अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

सात नवंबर से मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां देश के अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. वहीं जुरेल ने निचले क्रम में आते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है. जिसके बाद लोग उम्मीद जता रहे हैं कि जुरेल को मेन मुकाबलों के लिए भी टीम में शामिल किया जाएगा. 

फॉर्म हासिल करने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे राहुल और जुरेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबलों से पूर्व बोर्ड ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को फॉर्म हासिल करने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना किया था. जहां जुरेल ने तो अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. वहीं राहुल कुछ खास कमाल करने में नाकामयाब रहे हैं. 

महज 14 रन बना पाए राहुल 

केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. मगर यहां वह बल्ले से कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 4 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से महज चार रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में भी वह पारी का आगाज करने मैदान में उतरे. इस बीच 44 गेंद में महज 22.72 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement

बल्ले से ही नहीं गेंद से भी हिट हुए जुरेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुरेल केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि ग्लव्स के साथ भी अबतक हिट रहे हैं. दूसरे मैच के दौरान उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर जिमी पीयरसन का जिस तरह से शानदार कैच पकड़ा. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. हालांकि, इस उम्दा प्रदर्शन के बावजूद बेहद कम संभावना नजर आ रही है कि पहले टेस्ट के लिए टीम में उन्हें मौका मिल पायेगा. 

यह भी पढ़ें- ''तो मुझे युवी याद आता था'', छक्के लगा रहे थे संजू सैमसन और पाकिस्तानी दिग्गज को याद आ रहे थे युवराज, जानें क्यों

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article