D𝗵𝗿𝘂𝘃 𝗝𝘂𝗿𝗲𝗹 𝗙𝗶𝗿𝘀𝘁 𝗜𝗺𝗽𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻𝘀 video By BCCI: ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd Test) में भारतीय इलेवन में मौका मिल सकता है. ध्रुव जुरेल (𝗗𝗵𝗿𝘂𝘃 𝗝𝘂𝗿𝗲𝗹) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है जिसके कारण ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. अब ध्रुव अपने डेब्यू टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं जो 15 फरवरी को खत्म हो सकता है. भारतीय टीम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलने वाली है. उससे पहले बीसीसीआई ने ध्रुव जुरेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं. वहीं, वीडियो में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी उनके साथ हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जायसवाल उनसे एक मजेदार सवाल पूछते हैं जिसका जवाब जुरेल देते हैं.
यह भी पढ़ें:
44 साल के इमरान ताहिर ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
जायसवाल ने उनसे पूछा, "आप टीम बस में जाते हो तो आप कैसे पता करते हैं कि आपको कहां बैठना हैं, क्योंकि मैं अभी तक अपनी जगह को नहीं खोज पाया हूं." जायसवाल के इस सवाल का जवाब देते हुए ध्रुव जुरेल कहते हैं. ईमानदारी से कहूं तो जब मैं टीम बस की ओर जाता हूं तो काफी नर्वस होता हूं, मैं कहीं बस में बठता हूं तो कुछ देर बाद दूसरे खिलाड़ी आते हैं और वो कहते हैं कि ये मेरी जगह है जिसके बाद मुझे वहां से उठना पड़ता है. इसलिए मैंने अब टीम बस में जाने और बैठना का दूसरा तरीका निकाल लिया है. अब मैं बस में उस समय जाता हूं जब टीम बस निकले वाली होती है. जैसे बस को 8 बजे निकलना है तो मैं बस के अंदर 7:59 में जाता हूं, जिससे मुझे वह जगह मिल जाती है जहां कोई नहीं बैठा रहता है, और फिर मैं वहां जाकर बैठ जाता हूं."
इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने कहा कि, यदि मुझे टेस्ट कैप मिलता है तो मैं अपने पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा. उनका मेरे क्रिकेटर बनने में बड़ा योगदान रहा है. उनके कारण ही आज मैं जहां भी पहुंचा हूं, उनके कारण ही. बता दें कि ध्रुव जुरेल ने साल 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 790 रन दर्ज हैं, इसके अलावा ध्रुव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है. उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है. लिस्ट ए की 7 पारियों में 189 रन और कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं.