'फिर से उड़ चला 2.0': IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई रवाना- Video

IPL 2021 के दूसरे दौर के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम  (Delhi Capitals) भी यूएई रवाना हो गई है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली कैपिटल्स की टीम दिल्ली रवाना

IPL 2021 के दूसरे दौर के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) भी यूएई रवाना हो गई है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से यूएई की फ्लाइट पकडते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'फिर से उड़ा चला 2.0, हम यूएई जा रहे हैं.'  स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं और बाकी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं, पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सीधे यूएई पहुंचेंगे.

Virat Kohli और Anushka Sharma ने लंदन के रेस्तरां में किया वेजिटेरियन लंच, शेफ ने शेयर की Photos, कहा, कुछ भी हो सकता है..

मुंबई इंडियंस और सीएसके पिछले हफ्ते यूएई पहुंचे और ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 14वां सीजन, जिसे इस साल मई में COVID-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ फिर से शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement

19 सितंबर को पहला मैच होने के बाद दूसरे फेज का दूसरा मैच अबुधाबी में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच होगा. शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे. 

Advertisement

अभी तक के प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम नंबर एक पर मौजूद है. वहीं, दूसरे पायदान पर सीएसके की टीम है. तीसरे पर आरसीबी औऱ चौथे पर मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जगह बना पाने में सफल रही है. अब दूसरे फेज में आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में फेरबदल होती है या फिर यही 4 टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहेगी. ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.

Advertisement

चेहरे पर अफगानी झंडा बनाकर खेले राशिद खान, ऐसे जीता फैन्स का दिल

बीसीसीआई ने यूएई लेग के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डिवाइस को पहनने से खिलाड़ियों को दूर रखा है. इस बार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग बैंड नहीं पहनेंगे मगर इसकी जांच के लिए एक बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India