IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है. बता दें कि एनरिच सीएसके के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह तेज गेंदबाज क्वारंटीन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
एनरिच नॉर्टजे कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है. बता दें कि एनरिच सीएसके के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह तेज गेंदबाज क्वारंटीन हो गया है. दिल्ली ने अपने पहले मैच में सीएसके को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. दिल्ली की टीम अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है. नॉर्टजे का कोरोना से संक्रमित होना टूर्नामेंट के लिए भी यह एक बड़ा झटका है. एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया था और 22 विकेट लेने में सफल रहे थे. नॉर्टजे के परफॉर्मेंस के कारण ही दिल्ली की टीम आईपीएल 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. 

बाबर आजम ने किया बड़ा उलटफेर, ODI रैंकिंग में कोहली के बादशाहत को खत्म कर बने नंबर वन, देखें टॉप10

एनरिच नॉर्टजे के कोरोना पॉजिटिव होने से यह गेंदबाज अब बीसीसीआई द्वारा डिजायन किए गए बायो बबल एरिया में आइसोलेट किया गया है. नॉर्टजे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज छोड़कर आईपीएल खेलने भारत आए थे. वैसे नॉर्टजे का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो गया था. 

Advertisement

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस से जीती हुई बाजी हारी केकेआऱ तो शाहरूख खान भड़के, KKR फैन्स से मांगी माफी

Advertisement

इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इस साल आईपीएल से बाहर हो गए हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मैच में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी कर दिल्ली को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. धवन को पहले मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवााजा गया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: महायुति की बंपर जीत, अब सवाल किसका CM? | Eknath Shinde | PM Modi
Topics mentioned in this article