दीपक हुड्डा की गेंद पर चकमा खा गए काइल मेयर्स, स्पैल की पहली ही गेंद पर दिया झटका, देखिए VIDEO

दीपक हु्ड्डा अपना पहला ही ओवर  करने के लिए आए थे.  10वें ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा ने मेयर्स को आउट किया. गेंद ने पिच पर गिरने के बाद थोड़ी से धीमी हुई और मेयर्स को कुछ भी समझ नहीं आया  और गेंद सीधी उन्हीं के हाथ में दे मारी. भारत के लिए उस समय मुश्किल परिस्थिती में बेहद ही जरूर विकेट था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपक हुड्डा ने शानदार गेंदबाजी की
नई दिल्ली:

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने शानदार शुरुआत की क्योंकि सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और शाई होप (Shai Hope) ने 10 ओवरों के भीतर 65 रन जोड़े और दोनों पार्क के चारों ओर भारतीय तेज गेंदबाजों को मार रहे थे. 

हालांकि, यह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 10 वें ओवर में मेयर्स और होप के बीच की साझेदारी को समाप्त कर भारत के लिए उम्मीद की किरण जगाई. ऑफ स्पिनर ने खतरनाक बाएं हाथ के मेयर्स को आउट किया, जो एक बड़ी पारी की तलाश में थे.

दीपक हु्ड्डा अपना पहला ही ओवर  करने के लिए आए थे.  10वें ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा ने मेयर्स को आउट किया. गेंद ने पिच पर गिरने के बाद थोड़ी से धीमी हुई और मेयर्स को कुछ भी समझ नहीं आया  और गेंद सीधी उन्हीं के हाथ में दे मारी. भारत के लिए उस समय मुश्किल परिस्थिती में बेहद ही जरूर विकेट था. ओपनिंग जोड़ी की इस साझेदारी  को तोड़ना टीम इंडिया के बेहद जरूरी था. मेयर्स जिस समय आउट हुए वेस्टइंडीज  का स्कोर 65 रन था वो भी बिना विकेट खोए. 

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो कि सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article