इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में बल्लेबाजों के कत्ल-ए-आम के बीच जब कोई गेंदबाज जलवा बिखेरता है, तो यह सभी को बहुत ही सुहाता है. और रविवार को हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ कंगारू मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कुछ ऐसा ही करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. स्टार्क ने 3.4 ओवरों के कोटे में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन के बाद स्टार्क ने अपने प्रदर्शन पर रोशनी डाली.
यह भी पढ़ें:
DC vs SRH: जानें कौन हैं अनिकेत वर्मा, तूफानी छक्कों से जड़े पचासे से दहल उठे दिल्ली के बॉलर
स्टार्क ने कहा, 'हम जानते हैं कि हैदराबाद की टीम कितनी मजबूत है. हम जानते थे कि पावर-प्ले में विकेट चटकाना कितना अहम और कितना बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. मैच के पहले हिस्से में प्रदर्शन शानदार रहा. नई फ्रेंचाइजी के साथ खेलना बहुत ही सुखद है. यह हमारा दूसरा मैच है. और नए खिलाड़ियों के साथ व्यवस्थित होना और कुछ लोगों से परिचित होना शानदार रहा है. मैं 35 साल का हो चुका हूं और अब युवा नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि अभी भी थोड़ी क्रिकेट मुझे में बाकी है.'
टी20 में ट्रेविस हेड को छह बार आउट करने पर हेड बोले, 'यही वजह है कि वह पहली गेंद का सामना नहीं करता. पिछले 15 साल में मैंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. अब मैं उम्रदराज हो चला हूं और यह युवाओं से बातचीत करने, कोशिश करने और उनकी मदद करने का मौका है, जितनी मैं कर सकता हूं.' लेफ्टी पेसर बोले, 'मैं अभी भी अपनी क्रिकेट का लु्त्फ उठाता हूं. मुझे भी भी प्रतिस्पार्धात्मक क्रिकेट से प्यार है. यही वजह है कि मैं अभी भी खेल रहा हूं.'