WPL 2023: Saika Ishaque ने ऐसे गेंद घुमाई, बल्लेबाज़ के पल्ले कुछ ना आई, तीन विकेट लेकर बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'

DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Saika Ishaque

DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में 18 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया.

मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा. उसकी तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक (Saika Ishaque)(13 रन देकर तीन), मध्यम गति की गेंदबाज इसी वोंग (Issy Wong) (10 रन देकर तीन) और ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) (19 रन देकर तीन) ने तीन तीन विकेट लिये.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के छह ओवरों में केवल 29 रन बनाए और इस बीच शेफाली वर्मा (Shafali Verma)(2) और एलिस कैप्सी (6) के विकेट गंवाए. मारिजान काप (दो) भी आते ही पवेलियन लौट गई जिससे स्कोर तीन विकेट पर 31 रन हो गया.

Advertisement

रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने नैट साइवर ब्रंट पर तीन चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति प्रदान की जबकि लैनिंग ने एमेलिया केर की लगातार तीन गेंदों को चौके के लिए भेजा. इसके बाद दिल्ली ने नौ गेंद और तीन रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए.

Advertisement

सैका इशाक (Saika Ishaque Bowling) ने दूसरे स्पेल में गेंद थामते ही पहले रोड्रिग्स को बोल्ड करके इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी समाप्त की और फिर लैनिंग को एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?