पापा 'वॉर्नर' की तरह ही आक्रमक पुल शॉट खेलकर बेटी इंडी ने जीता दिल, देखें Video

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलती हुई नजर आई. इस दौरान उन्होंने एक शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट भी लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
David Warner
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डेविड वॉर्नर ने बेटी इंडी का शेयर किया वीडियो
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पुल शॉट लगाते हुए नजर आईं इंडी
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तीनों बेटियों का नाम आइवी, इंडी और इसिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी प्रतिष्ठित सीरीज 'द एशेज' पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा हो चूका है. दरअसल 'द एशेज' में कुल पांच मुकाबले खेले जातें हैं. इस दौरान जो टीम इस मुकाबले में सर्वाधिक मैच जीतती है उसका खिताब पर अगले दो वर्षो तक कब्जा रहता है. 

मौजूदा समय में जारी एशेज 2021-22 में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपने शुरूआती तीनों मुकाबले जीतते हुए एक बार फिर इस प्रतिष्ठित सीरीज पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही. टीम के लिए मौजूदा सीरीज में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. 

SA vs IND, 1st Test, Day 4: पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्य वाणी, आज ऑल आउट हो जाएगी टीम इंडिया, देखें Video

उन्होंने टीम के लिए अबतक खेले गए तीनों मुकाबलों की चार पारियों में 240 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए गाबा टेस्ट की पहली पारी में 94 रन की पारी खेली. वहीं एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 95 और दूसरी पारी में 13 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा उन्होंने सिडनी टेस्ट में भी 38 रनों का योगदान दिया. 

जारी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बीच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अपने बेटियों की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उनकी सभी बेटियां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान इंडी जो कि उनकी दूसरे नंबर की बेटी हैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट खेलती हुई नजर आईं.

SA vs IND 1st Test, Day 4 Live: चौथे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल और शार्दुल क्रीज पर

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इस खूबसूरत पल का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में इंडी शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करती हुई नजर आ रही हैं. वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'इंडी ने एमसीजी में अपना पहला हिट लगाया.'

बता दें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज के पत्नी का नाम कैंडिस है. इसके अलावा इन दोनों कपल्स की तीन बेटियां हैं. जिनका नाम उन्होंने क्रमशः आइवी, इंडी और इसिया रखा हुआ है.

Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट में जीत की पटकथा तैयार

. ​

Featured Video Of The Day
Mumbai: दुकानदार को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी ने क्या कहा? |Maharashtra Hindi vs Marathi Clash