पुरानी टीम SRH के खिलाफ गरजे डेविड वॉर्नर, हैदराबाद को दिला दी IPL Auction की याद

दिल्ली के खिलाफ उमरान मलिक की आज एक नहीं चली, हालांकि आज उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंदबाजी की लेकिन विकेट निकालने में भी कामयाब नहीं रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली
नई दिल्ली:

दिल्ली और हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच गुरुवार को होने वाले मुकाबले में सभी की नजरें एसआरएच के पुराने खिलाड़ी पर सभी की नजरें थीं और उम्मीद के मुताबिक डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. सनराइजर्स (SRH) के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने शानदार 92 रनों की पारी खेली.  वॉर्नर ने 34 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया ये उनकी टी20 क्रिकेट में 89वां अर्धशतक था. डेविड वॉर्नर और रोवमेन पॉवेल  के बीच शतकीय साझेदारी दी.

यह पढ़ें- रन आउट होने के बाद मैक्सवेल ने विराट को कहा- अब मैं तुम्हारे साथ नहीं खेल सकता, VIDEO आया सामने

वॉर्नर को आउट करने के लिए आज आज हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम कई बदलाव किए. तीन खिलाड़ियों ने एसआरएच (SRH) के लिए आज के मैच में डेब्यू किया है.  वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में नहीं खेल रहे थे. उनके अलावा मार्को यानसन भी आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को आज हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली के  खिलाफ इस स्पेशल प्लानिंग को डेविड वॉर्नर ने खराब कर दिया.  उमरान मलिक के एक ओवर में तो वार्नर ने धावा ही बोल दिया और 21 रन बना दिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-DC के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले SRH ने टीम में शामिल किया ये तेज गेंदबाज, पहले रह चुका है RCB का हिस्सा

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पुष्पा के अवतार में दिखाई दे रहे हैं और कैप्शन में लिखा है कि डेविड वॉर्नर ने प्रूव कर दिया है कि वे सच में फायर हैं. 

Advertisement

उमरान मलिक ने फेंकी 157 kmph की स्पीड से गेंद

दिल्ली के खिलाफ उमरान मलिक की आज एक नहीं चली, हालांकि आज उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंदबाजी की लेकिन विकेट निकालने में भी कामयाब नहीं रहे. इस मैच में उन्होंने लगातार 150 के ऊपर की गेंदबाजी की लेकिन डेविड वॉर्नर और रोवमेन पॉवेल के सामने उमरान मलिक फीके साबित हुए.  

Advertisement

पिछले कई सालों से हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा रहने वाले डेविड वार्नर के लिए उस टीम में आखिरी के दिन कुछ खास नहीं रहे थे उनको टीम में भी शामिल नहीं किया जाता था, लेकिन आज उसी टीम के खिलाफ वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये दिखा दिया कि  उनको रिटेन ना करना सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी भूल थी. उमरान मलिक की गेंद पर चौके के साथ अपने अर्धशतक को पूरा किया. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: वन विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए खनन माफिया