VIDEO: इतिहास पलटा, तनवीर संघा और सैम बिलिंग्स ने की मलिक और अजमल वाली गलती, वॉर्नर ने पकड़ लिया माथा

David Warner, BBL 2024-25: सिडनी थंडर के दो खिलाड़ियों सैम बिलिंग्स और स्पिनर तनवीर संघा ने जिस तरह से कैच छोड़ा है. उस देख फैंस को सईद अजमल और शोएब मलिक की घटिया फील्डिंग याद आने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिलिंग्स और संघा ने टपकाया कैच

David Warner, BBL 2024-25: जारी बिग बैश लीग का आठवां मुकाबला 21 दिसंबर 2024 को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला गया. जहां सिडनी सिक्सर्स पांच विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस न चाहते हुए भी सईद अजमल और शोएब मलिक की घटिया फील्डिंग को याद करने पर मजबूर हो गए. 

दरअसल, क्षेत्ररक्षण के दौरान सिडनी थंडर की तरफ से विकेटकीपर खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और स्पिनर तनवीर संघा ने जिस तरह से एक आसान कैच को टपका दिया. उसे देख कप्तान डेविड वॉर्नर भी काफी हैरान नजर आए. 

यह मजेदार वाक्या सिडनी थंडर की गेंदबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला. संघा गेंदबाजी कर रहे थे. विपक्षी टीम की तरफ से मोइजेस हेनरिक्स ने पहली ही गेंद पर जोरदार तरीके से प्रहार किया. 

नतीजा ये रहा कि गेंद सीमा रेखा के पार तो नहीं गई, लेकिन हवा में जरुर उछल गई. यहां बिलिंग्स और संघा के पास कैच लपकने की पूरी संभावना थी, लेकिन दोनों खिलाड़ी आपस में ही कंफ्यूज हो गए कि गेंद को कौन पकड़ेगा. 

हाल यह रहा कि हेनरिक्स का कैच ना ही बिलिंग्स पकड़ पाए और ना ही संघा. जिसके बाद वहां उपस्थित कप्तान डेविड वॉर्नर भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए. उन्हें बीच मैदान में दोनों खिलाड़ियों के ऊपर अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया. 

सईद अजमल और शोएब मलिक के घटिया फील्डिंग की याद हुई ताजा 

ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब दो फील्डरों ने इस तरह से आसान कैच टपकाया है. कुछ ऐसा ही वाक्या क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान की तरफ से भी देखने को मिल चुका है. 

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में शोएब मलिक और सईद अजमल एक ही कैच के निचे उपस्थित थे. मलिक को लगा कि अजमल कैच को पकड़ेंगे. वहीं अजमल को लगा मलिक कैच को पकड़ेंगे. नतीजा ये रहा कि दोनों फील्डर इस कैच को नहीं पकड़ पाए और यह आसान सा कैच ड्रॉप हो गया.

यह भी पढ़ें- 'जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं', रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट से पीएम मोदी भी चौंके, पत्र में लिखी दिल की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर हमला
Topics mentioned in this article