David Warner retires with 49 International centuries: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. यह मैच डेविड वॉर्नर के करियर की आखिरी टेस्ट मैच रहा और इस मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. डेविड वॉर्नर ने इस सीरीज से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ हो रही सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. डेविड वॉर्नर जब टेस्ट से रिटारयमेंट ले रहे हैं तो उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो तोड़ पाना काफी मुश्किल है.
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने जब रिटायर हो रहे हैं तो उनके नाम बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने टेस्ट में 26, वनडे में 22 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगाया है. डेविड वॉर्नर ने 451 पारियों में 49 शतक लगाए हैं और वो बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 342 पारियों में 45 शतक लगाए हैं. इसके अलावा लिस्ट में क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 506 पारियों में 42 शतक लगाए हैं. सनथ जयसूर्या ने 563 पारियों में 41 शतक लगाए हैं और वो चौथे स्थान पर हैं. वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 331 पारियों में 40 शतक लगाए हैं.
डेविड वॉर्नर ने साल 2011 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में 26 शतक लगाए हैं. वॉर्नर के नाम टेस्ट में तीन दोहरे शतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 335 रन है. डेविड वॉर्नर इसके अलावा वनडे से भी संन्यास ले चुके हैं और इसका ऐलान उन्होंने सिडनी टेस्ट की शुरुआत से पहले किया था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर 2025 में होने वाली चैंपियनशिप ट्रॉफी में टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो वो रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में सोच सकते हैं. बात अगर वॉर्नर के वनडे आंकड़ों की करें तो इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 161 वनडे में 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने वनडे में 22 शतक और 33 अर्द्धशतक लगाए हैं.
बात अगर सिडनी में हुए टेस्ट की करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी मे 313 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 299 रन बनाए. हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और टीम दूसरी पारी में सिर्फ 115 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए और मैच अपने नाम किया. बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 360 रनों के बड़े अंतर से जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम ने 79 रनों से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: "मैं जिस तरह से खेला..." फेयरवेल स्पीच के दौरान भावुक हुए डेविड वॉर्नर, आंखों से छलक आए आंसू
यह भी पढ़ें: वसीम अकरम के साथ नजर आ रहा यह बच्चा है धाकड़ बल्लेबाज, टेस्ट में बनाए हैं 5 हजार से अधिक रन, पहचाना?