क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा, जिसने बनाया न्यूजीलैंड को चैंपियन, उसका हुआ निधन

David Trist Dies Aged 77: डेविड ट्रिस्ट का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रभारी थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेविड ट्रिस्ट का हुआ निधन

David Trist Dies Aged 77: क्रिकेट के गलियारों से दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के प्रभारी थे. उस दौरान कीवी टीम ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को दो गेंद शेष रहते चार विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था, जो न्यूजीलैंड पुरुष टीम का पहला वैश्विक खिताबी जीत भी है. 

14 साल तक खेले घरेलू क्रिकेट, फिर बने सफल कोच

डेविड ट्रिस्ट को इंटरनेशनल लेवल पर जरुर जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. मगर घरेलू क्रिकेट में वह करीब 14 सालों तक शिरकत करने में कामयाब रहे. बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने कैंटरबरी की तरफ से 24 फर्स्ट क्लास और छह लिस्ट ए मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28.24 की औसत से 57, जबकि लिस्ट ए में 18.70 की औसत से 10 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

स्टीव रिक्सन के बाद बने न्यूजीलैंड के हेड कोच 

डेविड ट्रिस्ट कैंटरबरी के अलावा दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और नीदरलैंड्स के साथ भी काम करने में कामयाब रहे. साल 1999 में उन्हें सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली. स्टीव रिक्सन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया. जहां वह साल 2022 में कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (तब आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी) जिताने में कामयाब रहे. 

कोचिंग के बाद भी जुड़े रहे क्रिकेट से

कोचिंग से रिटायर होने के बाद भी ट्रिस्ट क्रिकेट से जुड़े रहे. उन्होंने क्राइस्टचर्च के ओल्ड कोलेजियंस क्रिकेट क्लब के कोचिंग डायरेक्टर के पद पर कार्य किया. इसके अलावा उन्होंने भारत और इंग्लैंड में भी कोचिंग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी कौन है ये महिला? RCB के सभी मैचों में आती है नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: हादसे के बाद धराली गांव की पहली Satellite तस्वीरें आई सामने
Topics mentioned in this article