Sean Abbott भारत आने वाली ऑस्‍ट्रेल‍ियाई वनडे टीम से बाहर, आर्सी शॉर्ट शाम‍िल..

सीन एबॉट (Sean Abbott)की जगह डी आर्सी शार्ट (D'Arcy Short)को भारत के आगामी दौरे के लिए (India tour)एरॉन फिंच की अगुवाई वाली वनडे टीम में शामिल किया है.

Sean Abbott भारत आने वाली ऑस्‍ट्रेल‍ियाई वनडे टीम से बाहर, आर्सी शॉर्ट शाम‍िल..

सीन एबॉट के चोट‍िल होने के कारण D'Arcy Short को ऑस्‍ट्रेल‍िया की वनडे टीम में स्‍थान म‍िल गया है

खास बातें

  • मांसपेश‍ियों में ख‍िंचाव के कारण बाहर हुए एबॉट
  • 14 जनवरी से भारत में तीन वनडे मैच खेलेगी ऑस्‍ट्रेलि‍याई टीम
  • ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम की कप्‍तानी एरॉन फ‍िंच संभालेंगे
मेलबर्न :

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott)की जगह डी आर्सी शार्ट (D'Arcy Short)को भारत के आगामी दौरे के लिए (India tour)एरॉन फिंच की अगुवाई वाली वनडे टीम में शामिल किया है.  एबॉट बिग बैश लीग में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चार सप्ताह के लिये बाहर हो गए, उनके चोट‍िल होने बाद शार्ट को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय दौरे की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी.

सीरीज का दूसरा वनडे 17 जनवरी कोऔर तीसरा वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा. तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, जोश हेजलवुड, मिचेल स्‍टॉर्क और केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज एबॉट की जगह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शार्ट को चुना जो लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

ऑस्‍ट्रेल‍िया टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है..
पहला वनडे: 14 जनवरी 2020, मुंबई
दूसरा वनडे: 17 जनवरी 2020, राजकोट
तीसरा वनडे: 19 जनवरी 2020, बेंगलुरू


भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है..

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिन्स, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डी आर्शी शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)