Oh No- टी-20 क्रिकेट में खिलाड़ी ने लपका 'जानलेवा' कैच ! देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे, उड़ जाएगे होश, Video

Dangerous catch in Cricket, जब पॉल ने कैच लपका तो कमेंटेर भी हैरान रह गए और उनके मुंह से निकला ओह नो.. दरअसल, कैच देखने में काफी खतरनाक था. फैन्स भी इस कैच की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि पॉल कफलिन डरहम टीम की ओर से खेल रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dangerous catch in Cricket

Dangerous catch in Cricket: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी खिलाड़ी कुछ ऐसे कैच लपक लेते हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन अब टी-20 क्रिकेट में एक ऐसा कैच लपका गया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. गेंदबाजों के लिए फॉलोथ्रो में कैच करना हमेशा से मुश्किल होता है. कैच लेने के क्रम में चोट का भी डर लगा रहा है लेकिन टी20 ब्लास्ट में खिलाड़ी ने एक ऐसा कैच लपका है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. 

टी20 ब्लास्ट में पॉल कफलिन ने लंकाशायर के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंद पर खतरनाक कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, गेंदबाजी करने के तुरंत बाद गेंद उनके तरफ आई लेकिन पॉल ने हिम्मत दिखाते हुए गेंद के सामने अपना हाथ लगा दिया.

ये भी पढ़े-  "T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही T20I में बनाएगें वर्ल्ड रिकॉर्ड

पॉल की किस्मत उनके साथ थी, गेंद उनके हाथ में जाकर चिपक गई. यदि गेंद उनके हाथ से नहीं लगती तो शायद उनके माथे पर गेंद लग सकती था और एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. लेकिन पॉल ने एक खतरनाक कैच लेकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. 

Advertisement

 वहीं, जब पॉल ने कैच लपका तो कमेंटेर भी हैरान रह गए और उनके मुंह से निकला ओह नो.. दरअसल, कैच देखने में काफी खतरनाक था. फैन्स भी इस कैच की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि पॉल कफलिन डरहम टीम की ओर से खेल रहे थे. इस कैच को यकीनन क्रिकेट की सबसे खतरनाक कैच का नाम दिया जा सकता है. बता दें कि इस समय टी-20 विश्व कप भी खेला जा रहा है लेकिन उस टूर्नामेंट में ऐसे खतरनाक कैच देखने को नहीं मिले हैं. 

Featured Video Of The Day
The Great Indian Kapil Show: क्यों फ्लॉप हो रहा है कपिल शर्मा का नया शो? | NDTV India
Topics mentioned in this article