लेडीज एंड जेंटलमैन हो जाएं तैयार, IPL क्लोजिंग सेरेमनी में यह अमेरिकी बैंड पार्टी मचाने जा रही है धमाल

IPL 2024 Closing Ceremony: आईपीएल 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में अमेरिकी रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स का जलवा देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPL 2024 Closing Ceremony: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है. 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताब के लिए एक दूसरे के सामने ताल ठोकेगी. फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले मैदान में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान फैंस को विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स का जलवा देखने को मिलेगा. इमेजिन ड्रैगन्स क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है. 

इस खबर की पुष्टि खुद रॉक बैंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की है. उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी बांटी है. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स ने भी बैंड के लीड सिंगर के बयान को एक पोस्ट के माध्यम से साझा किया है. इसमें बैंड के सिंगर डैन रेनॉल्ड्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह आईपीएल 2024 के समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे.

वीडियो में रेनॉल्ड्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह वही मंच है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब वह पल आ गया है. विराट द गोट क्रिकेट प्रेमियों के बीच भगवान जैसे हैं. 

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि इमेजिन ड्रैगन्स भारत में पहली बार शिरकत करने के लिए तैयार नहीं है. इससे पहले वह 2023 में 28 और 29 तारीख को आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल में शिरकत कर चुके हैं.

Advertisement

मजेदार बात यह है कि जिस साल आईपीएल की शुरुआत हुई थी. उसी साल 2008 में इमेजिन ड्रैगन्स का भी गठन हुआ था. मौजूदा समय में यह बैंड दुनिया के टॉप बैंड में मशहूर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या अफवाहों का बस पुलिंदा है हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबर?
 

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: ट्रंप मान नहीं रहे हैं और चीन झुकने के लिए तैयार नहीं। कहां तक जाएगी ये जंग?