IND vs AUS: यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'वसीम अकरम', ऑस्ट्रेलियाई पूर्व गेंदबाज ने बताया

Damien Fleming on jasprit Bumrah, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा वसीम अकरम मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Damien Fleming का बड़ा ऐलान

Damien Fleming , IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग (Damien Fleming) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. डेमियन फ्लेमिंग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा वसीम अकरम मानते हैं. दरअसल, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह की तुलना दुनिया के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से की है. डेमियन फ्लेमिंग जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने बल्लेबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाने की उनकी क्षमता के लिए उन्हें नया निकनेम 'टर्मिनेटर' तक कह दिया है.  फ्लेमिंग ने कहा कि "बुमराह की अपनी गेंदबाजी को अंजाम देने की क्षमता उन्हें एक अलग गेंदबाज बनाती है"

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए फ्लेमिंग ने बुमराह (Damien Fleming  on Jasprit Bumrah) के रन-अप और एक्शन को लेकर बात की और भारतीय तेज गेंदबाज की तुलना वसीम अकरम और जेफ थॉमसन से की.  बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लिए और भारत को 295 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिमा निभाई. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिलाफ से चुना गया था. अबतक 41 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 181 विकेट लिए हैं और उनका औसत 20 से ज्यादा है. वह हमेशा बल्लेबाजों के खिलाफ अगले कदम की योजना बनाते रहते हैं.

फ्लेमिंग ने कहा, "उनके पास न केवल गेंदबाजी में बहुत सारी विविधताएं हैं, बल्कि वह उन्हें बखूबी अंजाम भी देते हैं. बुमराह के रन-अप अकरम और थॉमसन की याद दिलाते हैं. " पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने यू-ट्यूब पर बात करते हुए आगे कहा, " रन-अप गेंदबाज को 60 प्रतिशत गति देता है और 40 प्रतिशत गेंदबाजी एक्शन से आती है.. लेकिन बुमराह अलग हैं क्योंकि उन्हें अपने रन-अप से 30 प्रतिशत गति और अपने एक्शन से 70 प्रतिशत गति मिलती है. जब आप ब्रेट ली, वकार यूनिस या शोएब अख्तर का सामना करते हैं, तो आपको पता होता है कि वे तेज गेंद फेंकेंगे और आप गेंद को खेलते हैं. "

Advertisement

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, "लेकिन जब आप वसीम अकरम, जेफ थॉमसन या बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं, तो आप तैयार नहीं होते हैं क्योंकि रन-अप छोटा होता है और आपको नहीं पता होता है कि आपको आगे किस तरह की गेंद खेलने को मिल सकती है. बुमराह एक महान गेंदबाज है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kings से लेकर President तक, CM से लेकर विद्वानों तक कई हस्तियां समय समय पर Akal Takht के निशाने पर आईं